Move to Jagran APP

अगवा बीफार्मा छात्र के मोबाइल से पिता को आया फिरौती का फोन Prayagraj News

नैनी में गंगोत्री नगर इलाके से अगवा बीफार्मा छात्र शुभम द्विवेदी के मोबाइल से उसके पिता के पास फोन आया और फिरौती मांगी गई। इनोवा सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया है।

By Edited By: Published: Fri, 30 Aug 2019 10:01 PM (IST)Updated: Sat, 31 Aug 2019 07:42 AM (IST)
अगवा बीफार्मा छात्र के मोबाइल से पिता को आया फिरौती का फोन Prayagraj News
अगवा बीफार्मा छात्र के मोबाइल से पिता को आया फिरौती का फोन Prayagraj News
प्रयागराज, जेएनएन। नैनी में गंगोत्री नगर इलाके से अगवा बीफार्मा छात्र शुभम द्विवेदी के मोबाइल से पिता तुलाराम द्विवेदी को फोन आया। बदमाशों ने फोन कर सिर्फ इतना ही कहा कि बेटे को सही सलामत चाहते हैं तो फिरौती की रकम का प्रबंध कर लें। इसके बाद बदमाशों ने फोन काट दिया। फिरौती के लिए फोन आने के बाद परिजन सहमे हुए हैं। मामले की जांच में क्राइम ब्रांच और नैनी पुलिस लगी है। पुलिस शुभम के मोबाइल की कॉल डिटेल और लोकेशन खंगाल रही है।

शुभम के मोबाइल की आखिरी लोकेशन शंकरगढ़ इलाके में मिली
अपहरण के बाद शुभम के मोबाइल की आखिरी लोकेशन शंकरगढ़ इलाके में मिली है। शुभम नैनी स्थित शुआटस से बीफार्मा की पढ़ाई पूरी कर बालसन चौराहे के पास स्थित एक मेडिकल स्टोर पर प्रशिक्षण ले रहा है। बुधवार सुबह शुभम अपने बढ़ैय्या, शंकरगढ़ स्थित घर से बाइक लेकर प्रयागराज के लिए निकला था। दोपहर में वह भांजे अंकुर के साथ गंगोत्री नगर में दोस्त सुमित सिंह से मिलकर लौट रहा था।

इनोवा सवार बदमाशों ने किया अपहरण
दोस्‍त से मिलकर लौटते समय इनोवा सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया। अपहरण की खबर घरवालों को मिली तो खलबली मच गई। पिता तुलाराम द्विवेदी ने नैनी थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। इकलौते बेटे के अपहरण से तुलाराम द्विवेदी काफी परेशान हैं। उनकी ट्रैक्टर की एजेंसी है। शुभम नौ बहनों के बीच इकलौता भाई है।

बोले एसपी यमुनापार, कुछ क्‍लू मिले हैं
एसपी यमुनापार दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि अगवा छात्र के मोबाइल की आखिरी लोकेशन शंकरगढ़ के आसपास थी। मामले की जांच में क्राइम ब्रांच और नैनी पुलिस लगी है। कुछ क्लू मिले हैं। इसके आधार पर तलाश की जा रही है।

अपहरण के मामले को दबाए रही नैनी पुलिस
दिनदहाड़े अपहरण की घटना की शिकायत कुछ देर बाद नैनी पुलिस से की गई। पुलिस ने पूछताछ के बाद तहरीर लेने के बाद छात्र की बरामदगी के लिए कोई सक्रियता नहीं दिखाई। यहां तक एफआइआर भी नहीं दर्ज की। दूसरे दिन मामले की शिकायत पुलिस अफसरों तक पहुंची। तब जाकर नैनी पुलिस सक्रिय हुई और क्राइम ब्रांच को भी लगाया गया।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.