Move to Jagran APP

CoronaVirus : पीएम मोदी ने किया लॉकडाउन का विस्तार, निर्णय का हर ओर स्वागत Prayagraj News

कोरोना वायरस का प्रभाव अन्य देशों की अपेक्षा काफी कम रहा। इसकी वजह यहां समय रहते लॉकडाउन हो जाना ही है। इसे हटाने पर सारे किए कराए पर पानी फिर सकता है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 15 Apr 2020 09:32 AM (IST)Updated: Wed, 15 Apr 2020 02:19 PM (IST)
CoronaVirus : पीएम मोदी ने किया लॉकडाउन का विस्तार, निर्णय का हर ओर स्वागत Prayagraj News
CoronaVirus : पीएम मोदी ने किया लॉकडाउन का विस्तार, निर्णय का हर ओर स्वागत Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना वायरस से बचाव के लिए 21 दिन के लॉकडाउन में लोगों की सहभागिता गजब की रही। इसके चलते देश में कोरोना ज्यादा पांव नहीं पसार सका। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवधि बढ़ाते हुए तीन मई तक लॉक डाउन रहने का ऐलान कर दिया है। पीएम के इस निर्णय का सभी ने स्वागत किया है। शहरियों की मानें तो लॉकडाउन का विस्तार आमजन के हित में है। हर किसी को इसका पालन करना चाहिए।

loksabha election banner

लोगों की सुरक्षा के लिए लॉकडाउन जरूरी : न्यायमूर्ति एसएन श्रीवास्तव

न्यायमूर्ति एसएन श्रीवास्तव कहते हैं कि लॉकडाउन की तारीख बढ़ाकर केंद्र सरकार ने सही निर्णय लिया है। कोरोना फैलाने की गतिविधियां न होतीं तो शायद लॉक डाउन बढ़ाने की नौबत ही न आती। इंसान की जिंदगी से बढ़कर कुछ नहीं है।

देशवासियों के हित में है निर्णय : सेवानिवृत्त एआरटीओ जीके श्रीवास्तव

सेवानिवृत्त एआरटीओ जीके श्रीवास्तव कहते हैं कि भारत में कोरोना वायरस का प्रभाव अन्य देशों की अपेक्षा काफी कम रहा। इसकी वजह यहां समय रहते लॉकडाउन हो जाना ही है। इसे हटाने पर सारे किए कराए पर पानी फिर सकता है। पीएम का निर्णय स्वागत योग्य है। 

सही समय पर लिया गया सही निर्णय : जफर बख्त

कोङ्क्षचग संचालक जफर बख्त ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की क्षमता ही है कि कोरोना वायरस अब तक भारत में अपने पांव ज्यादा नहीं पसार सका। लॉकडाउन इस देश में बिल्कुल सही समय हो गया और अब इसे बढ़ाना भी आवश्यक ही था।

एकजुटता से सभी करें सहयोग : सेवानिवृत्त आइएएस रामनरेश

सेवानिवृत्त आइएएस रामनरेश तिवारी ङ्क्षपडीवासा बोले कि घर में रहना ही कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा इलाज साबित हो रहा है। तीन मई तक इसकी अवधि बढ़ाना सही कदम है। जैसे 21 दिन तक लोगों ने घरों में रहकर भारत को मजबूत किया है उसी तरह से आगे भी एकजुटता के साथ सहयोग करें।

लॉकडाउन का पालन खुद ही करें : पूर्व अपर आयुक्त कृष्ण चंद्रा

पूर्व अपर आयुक्त कृष्ण चंद्रा ने कहा कि सड़क पर जो बेवजह घूमते हैं उनसे कोरोना फैलने का खतरा अधिक है। प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन की तारीख बढ़ा दी है। यह देश की करोड़ों जनता के हित में आवश्यक भी है। हम सब पूरे मन से एक हो जाएं और लॉक डाउन का पालन करें।

कोरोना वायरस को हारना ही होगा : एआरएम सीबी राम

रोडवेज के सिविल लाइन डिपो के एआरएम सीबी राम कहते हैं कि लॉकडाउन की तारीख बढ़ाने का निर्णय जनहित में है। लॉकडाउन ने ही अब तक हम सभी को बचा रखा है। यह निर्णय न होता तो शायद भारत की तस्वीर कुछ और ही होती। लोग घरों में रहें, सजग और सुरक्षित रहें।

जरूरी था लॉकडाउन बढ़ाना : जीजीआइसी की प्रधानाचार्य ज्योत्सना

जीजीआइसी कटरा की प्रधानाचार्य ज्योत्सना ङ्क्षसह ने कहा कि लॉकडाउन से जीवन एक प्रकार से ठहर सा गया है। हम सभी को अपने घर-परिवार के बीच समय बिताने एवं अपनी सृजनात्मक क्षमता का प्रयोग करते हुए अपनी रुचियों को पूरा करने का अवसर मिला है। हमें संयम का परिचय देना होगा।

लॉकडाउन का करें पालन : शिक्षिका सलोनी अग्रवाल

आर्यकन्या इंटर कॉलेज की शिक्षिका  सलोनी अग्रवाल बोलीं कि जब प्रधानमंत्री ने एक दिन का जनता कफ्र्यू लगाया, सभी ने उनकी बात का अक्षरश: पालन किया। अब भी वैसे ही पालन करने की जरूरत है। अब प्रधानमंत्री ने 19 दिन का लॉकडाउन बढ़ाया तो हम उनके साथ हैं। 

निर्णय के साथ, चिकित्सकों की सुविधा बढ़े : छात्रनेता प्रशांत मिश्र

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रनेता प्रशांत मिश्र ने कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय का हम पूर्ण समर्थन करते हैं। जो हमारी स्वास्थ्य सुविधाएं हैं, उसे और बेहतर किया जाए। डॉक्टरों की सुरक्षा और बेहतर की जाए। इस दौरान गरीबों मजदूरों को भोजन की दिक्कत न हो।

संगीत से दोस्ती से मानसिक लाभ : छात्रा शांता सिंह

 इविवि की शोध छात्रा शांता सिंह कहती हैं कि कोरोना से बचाव का सबसे बेहतर तरीका लॉकडाउन ही है। इसलिए इस दौरान घर में रहे और कोरोना से बचे। लॉकडाउन में बेचैनी हो तो कुछ समय संगीत को दे। मधुर संगीत सुनें और अन्य व्यक्तियों को सुनाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.