Move to Jagran APP

Kumbh mela 2019 : अविरल-निर्मल गंगा को नित्य छोड़ा जा रहा आठ हजार क्यूसेक पानी : धर्मपाल

प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि गंगा काे अविरल रखने की कवायद जारी है। कहा कि कुंभ के तहत गंगा में प्रतिदिन आठ हजार क्‍यूसेक पानी नरौरा और टिहरी बांध से छोड़ा जा रहा है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 31 Jan 2019 12:50 PM (IST)Updated: Thu, 31 Jan 2019 12:50 PM (IST)
Kumbh mela 2019 : अविरल-निर्मल गंगा को नित्य छोड़ा जा रहा आठ हजार क्यूसेक पानी : धर्मपाल
Kumbh mela 2019 : अविरल-निर्मल गंगा को नित्य छोड़ा जा रहा आठ हजार क्यूसेक पानी : धर्मपाल

कुंभनगर : प्रदेश के सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कुंभ मेला क्षेत्र में कहा कि श्रद्धालुओं के त्रिवेणी स्नान के लिए गंगा की निर्मलता व अविरलता का सरकार विशेष प्रयास कर रही है। अविरल-निर्मल गंगा के लिए टिहरी व नरौरा बांध से रोज आठ हजार क्यूसेक जल छोड़ा जा रहा है।

loksabha election banner

 

कहा, बारिश के कारण जल को नियंत्रित किया जा रहा है

मीडिया सेंटर में उन्होंने कहा कि बारिश के कारण जल को नियंत्रित भी किया गया है। कई पंप भी चला दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पूरे कुंभ मेला तक आठ हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा। ङ्क्षसचाई मंत्री ने श्रद्धालुओं के स्नान के लिए विभाग द्वारा सेक्टर-17 में बनाए गए गंगा प्रसार घाट का कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने अरैल में पक्का घाट को भी देखा। सेक्टर एक में ङ्क्षसचाई एवं जल संसाधन विभाग के द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया। विभाग द्वारा प्रदर्शनी में कनहार सिंचाई परियोजना, बांणसागर नहर परियोजना, सहभागी सिंचाई प्रबंधन, लहचूरा बांध परियोजना, सिंचाई यांत्रिक कार्य, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना तथा कुंभ मेला क्षेत्र के नागवासुकी मार्ग, अरैल घाट, बक्शी बांध मार्ग, बोट क्लब घाट के लगाए गए डिजिटल प्रदर्शनी की गहनता से अवलोकन किया।

कार्यों की समीक्षा भी की

उन्होंने कुंभ मेला क्षेत्र में स्थित ङ्क्षसचाई एवं जल संसाधन विभाग के शिविर में विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की। नहरों की सफाई एवं जल प्रवाह को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि मंडल प्रयागराज के अंतर्गत प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर में कुल 1102 नहरें है, जिनकी कुल लंबाई लगभग 5913.813 किमी है। वर्तमान फसली वर्ष में 1195.26 किमी राजबहा तथा 862.23 किमी अल्पिका की सिल्ट सफाई कराई जा चुकी है। वर्तमान में रबी की फसल में 319.418 हजार हेक्टेयर लक्ष्य के सापेक्ष 141.945 हजार हेक्टेयर की ङ्क्षसचाई हो चुकी है तथा 1089 टेलों के लक्ष्य में से 996 टेलों तक पानी पहुंच चुका है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.