Move to Jagran APP

डेंगू का प्रयागराज में नहीं कम हो रहा प्रकोप, पिछले 24 घंटे में 21 और लोग बीमार, ऐसे करें बचाव

Dengue in Prayagraj अब प्रयागराज जनपद में लगभग सभी क्षेत्रों में डेंगू ने पांव पसार दिया है। शहर के गोविंदपुर रसूलाबाद बेली सलोरी मुंडेरा ममफोर्डगंज कालिंदीपुरम तेलियरगंज ट्रांसपोर्टनगर जार्जटाउन सिविल लाइंस करेली राजापुर झूंसी सुलेमसरांय म्योराबाद हंडिया बहादुरपुर करछना और रामनगर में डेंगू के नए मरीज मिले हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 03 Nov 2021 09:49 AM (IST)Updated: Wed, 03 Nov 2021 12:14 PM (IST)
डेंगू का प्रयागराज में नहीं कम हो रहा प्रकोप, पिछले 24 घंटे में 21 और लोग बीमार, ऐसे करें बचाव
डेंगू का दायरा प्रयागराज में बढ़ता जा रहा है। रोकथाम का प्रयास तो हो रहा है लेकिन कारगर नहीं है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। यूं तो सर्दियों के मौसम का आगाज हो चुका है, फिर भी डेंगू का के मच्‍छरों का डंक नहीं रुक रहा है। क्‍योंकि कहा जाता है कि ठंड में डेंगू का प्रकोप कम हो जाता है। हालांकि डेंगू का प्रकोप प्रयागराज में अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि डेंगू से सावधानी और सतर्कता बरती जा रही है, जागरूकता अभियान भी जारी है। मलेरिया विभाग के दावों के बाद भी डेंगू रोग फैलने का सिलसिला बरकरार है। जनपद में पिछले 24 घंटे में 21 और लोगों को डेंगू हो गया। खास बात यह है कि जागरूकता कार्यक्रम शहर में ज्यादा हुए और यहीं डेंगू सबसे ज्यादा फैल रहा है।

loksabha election banner

जरूरी बातों का रखें ध्‍यान

• कपड़े पूरी आस्तीन वाले पहनें

• घर में या आस-पास पानी इकट्ठा न होने दें

• सोते समय मच्छरदानी लगाएं।

• घर में कूड़ेदान को ढंक कर रखें, दिन में दो बार उसे साफ करें।

• कूलर, फ्रिज की ट्रे व पानी की टंकी हर हफ्ते खाली करें। इसे सुखाकर ही दोबारा प्रयोग करें।

इन इलाकों में डेंगू के नए मरीज मिले

गोविंदपुर, रसूलाबाद, बेली, सलोरी, मुंडेरा, ममफोर्डगंज, कालिंदीपुरम, तेलियरगंज, ट्रांसपोर्टनगर, जार्जटाउन, सिविल लाइंस, करेली, राजापुर, झूंसी, सुलेमसरांय, म्योराबाद, हंडिया, बहादुरपुर, करछना और रामनगर में डेंगू के नए मरीज मिले हैं। अब जनपद में लगभग सभी क्षेत्रों में डेंगू ने पांव पसार दिया है। जबकि मलेरिया विभाग की ओर से एंटी लार्वा का छिड़काव केवल कागजों पर हो रहा है।

जानें, क्‍या कहते हैं मलेरिया अधिकारी

मलेरिया अधिकारी आनंद कुमार सिंह ने कहा कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में टीमें जा रही हैं। दवा का छिड़काव लगातार चल रहा है और लोगों को डेंगू से आगाह भी किया जा रहा है। कहा कि सरकारी अस्पतालों में 29 मरीज भर्ती हैं और 19 लोगों को घर पर उपचार हो रहा है।

बदल रहा है मौसम, संचारी रोगों से रहें सावधान

संचारी रोगों से बचाव और रोकथाम के लिए 19 अक्टूबर से चलाए जा रहे अभियान को देखने पिछले दिनों संयुक्त निदेशक डा. आशु पांडेय प्रयागराज आए थे। स्वास्थ्य विभाग के राज्य मुख्यालय ने उन्हें संचारी रोग नियंत्रण के लिए प्रयागराज का नोडल अधिकारी बनाया है। उन्होंने झूंसी के ग्रामीण क्षेत्र में जाकर दस्तक अभियान का सर्वेक्षण किया। झूंसी में ही मलेरिया विभाग की तरफ से आयोजित जनजागरूकता रैली में भाग लिया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि ने कहा कि मौसम में बदलाव हो रहा है इसलिए संचारी रोगों का खतरा भी बढ़ा है। सभी को एहतियात बरतना होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.