Move to Jagran APP

प्रयागराज में Coronavirus का जारी है कहर, ढाई साल की मासूम समेत छह लोगों की ली महामारी ने जान

कोविड अस्पताल में ढाई साल की एक मासूम बच्ची का भर्ती होना और दूसरे ही दिन उसकी मौत हो जाना काफी दुखद रहा। लेवल थ्री कोविड अस्पताल के अधीक्षक डा. सुजीत वर्मा ने बताया कि बच्ची झलवा की रहने वाली थी। उसके परिवार में कुछ लोग बीमार थे।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Wed, 07 Apr 2021 10:59 PM (IST)Updated: Wed, 07 Apr 2021 11:03 PM (IST)
प्रयागराज में Coronavirus का जारी है कहर, ढाई साल की मासूम समेत छह लोगों की ली महामारी ने जान
तबाही मचाने आई कोरोना की दूसरी लहर से बचना और बचाना अब काफी मुश्किल हो गया है।

प्रयागराज, जेएनएन।  तबाही मचाने आई कोरोना की दूसरी लहर से बचना और बचाना अब काफी मुश्किल हो गया है। लेवल थ्री कोविड अस्पताल में उन डाक्टरों का अनुभव भी काम नहीं आ रहा है, जिन्होंने कोविड-19 की शुुरुआत से 2020 के अंत तक सैकड़ों लोगों की जान बचाई। दरअसल, कोरोना ने 24 घंटे में छह लोगों की जान ले ली है। इनमें ढाई साल की एक मासूम बच्ची भी शामिल है। एक दिन में छह मौतें जिले में कोविड से पहली बार हुई हैं। वहीं नए संक्रमित भी 1076 मिले हैं। लगातार दूसरे दिन संक्रमितों को कुल आंकड़ा एक हजार के पार गया।

loksabha election banner

एक दिन में इतने अधिक मरीजों की जान जाने का रिकॉर्ड बना पहली बार

कोविड संक्रमण के पूरी तरह से चरम पर होते हुए भी अब तक एक दिन में चार मौतें ही होने का रिकॉर्ड था। लेकिन बुधवार को कोरोना से लड़ते हुए छह लोगों की मौत ने जनसामान्य में कंपकपी ला दी है। कोविड अस्पताल के एक्सपर्ट स्टाफ भी इस बार हैरान और परेशान हैं। सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के अनुसार लेवल टू श्रेणी के तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय यानी बेली अस्पताल में 99 मरीज भर्ती हो चुके हैं। यूनाइटेड मेडिसिटी अस्पताल को भी लेवल टू श्रेणी का अस्पताल बनाया गया। वहां भी 39 मरीज भर्ती हो चुके हैं। लेवल थ्री कोविड अस्पताल एसआरएन में 215 मरीज भर्ती हैं। लेवल थ्री कोविड अस्पताल से 24 मरीज डिस्चार्ज किए गए। होम आइसोलेशन 80 लोगों ने पूरा किया। बुधवार को 7778 लोगों ने कोरोना जांच के लिए अपने सैंपल दिए।

माता-पिता से संक्रमित हुई मासूम

कोविड अस्पताल में ढाई साल की एक मासूम बच्ची का भर्ती होना और दूसरे ही दिन उसकी मौत हो जाना काफी दुखद रहा। लेवल थ्री कोविड अस्पताल के अधीक्षक डा. सुजीत वर्मा ने बताया कि बच्ची झलवा की रहने वाली थी। उसके परिवार में कुछ लोग बीमार थे। बच्ची को कुछ दिन पहले दिमाग में कुछ तकलीफ हुई फिर उसे तेज दौरे पडऩे शुरू हो गए। परिवार के लोग लेकर अस्पताल गए, तो उसकी पहले कोविड जांच हुई। जांच में बच्ची की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया और रात में ही उसे वेंटिलेटर की सुविधा देनी पड़ी। लेकिन बुधवार को उसकी सांस थम गई। बताया कि बच्ची के दिमाग की किसी नस में अचानक सूजन आ चुकी थी, संभावना है कि उसकी मौत दिमाग में किसी प्रकार के बुखार से हुई है। 

श्री कटरा रामलीला कमेटी के पूर्व महामंत्री का निधन

श्री कटरा रामलीला कमेटी के पूर्व महामंत्री मोहनलाल अग्रवाल का कोरोना से निधन हो गया। कोरोना पीडि़त होने पर उन्हें स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लेवल थ्री कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। तबीयत में सुधार न होने पर उनके स्वजन रेफर कराकर दिल्ली ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में मथुरा के पास ही उनका दम उखड़ गया। संस्था के भवन में अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में मोहन लाल अग्रवाल के निधन पर दुख जताया गया। संचालन गोपाल बाबू जायसवाल ने किया। शंकरलाल चौरसिया, मयंक अग्रवाल, विनोद कुमार केसरवानी, राकेश चौरसिया सहित कई अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। दो मिनट मौन रहकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.