Move to Jagran APP

Coronavirus Prayagraj News : जिले में तैनात सीओ समेत 304 नए संक्रमित मरीज मिले, चार की माैत

मंगलवार को आई रिपोर्ट में ज्यादातर वही लोग संक्रमित मिले हैं जो सीधे आमजन के बीच में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक टैगोर टाउन के मैनेजर व एचडीएफसी बैंक फूलपुर के मैनेजर पॉजिटिव मिले हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 10:23 PM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 10:41 PM (IST)
Coronavirus Prayagraj News : जिले में तैनात सीओ समेत 304 नए संक्रमित मरीज मिले, चार की माैत
Two bank managers also got infected with Corona virus

प्रयागराज,जेएनएन। जिले में मंगलवार को 24 घंटे में 304 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और चार कोरोना मरीजों की इलाज के दौरान मौत भी हो गई। इस संख्या के बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या 17321 तक पहुंच गई है और कोरोना से मरने वालों की संख्या 244 तक। कोरोना संक्रमित होने वालों में बैंक अधिकारी, कर्मचारी, डॉक्टर समेत अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता भी शामिल हैं। इसमें पॉजिटिव मरीज रैपिड एंटीजन किट से जांच कराए हैं बाकी आरटी-पीसीआर व टू-नेट से जांच हुई है।

loksabha election banner

दो बैंको के मैनेजर भी मिले कोरोना वायरस से संक्रमित

मंगलवार को आई रिपोर्ट में ज्यादातर वही लोग संक्रमित मिले हैं जो सीधे आमजन के बीच में रहकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। इंडियन ओवरसीज बैंक टैगोर टाउन के मैनेजर व एचडीएफसी बैंक फूलपुर के मैनेजर पॉजिटिव मिले हैं। इसके अलावा सीओ मेजा, एडीओ सोरांव, शुकुलपुर इंटर कॉलेज मेजा के शिक्षक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊआइमा के स्टाफ, एजी आफिस के सीनियर एकाउंटेंट, करछना स्थित इंटर कॉलेज के शिक्षक, सीडीए पेंशन के एकाउंटेंट, सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल, इलाहाबाद हाइकोर्ट के दो अधिवक्ता, बेली अस्पताल में तैनात जीएनएम स्टाफ में कोरोना की पुष्टि हुई है।

इसी क्रम में कोटवा एट बनी के मेडिकल आफिसर, पंडित दीन दयाल इंटर कॉलेज के एक शिक्षक, प्राइमरी स्कूल उमरी कौंधियारा के एक शिक्षक, कोरांव के एडीओ समेत अन्य लोग कोरोना से प्रभावित हुए हैं। सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेई ने बताया कि कोरोना मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि को देखते हुए  जांच में और तेजी लाई जा रही है। उन्होंने आमजन का आह्वान किया है कि कोरोना के लक्षण मिलने पर छिपाएं नहीं बल्कि कोरोना की जांच अपने नजदीकी जांच केंद्र पर जाकर कराएं ताकि समय रहते मरीज का इलाज हो सके और वह स्वस्थ हो जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.