Move to Jagran APP

Coronavirus : 698 की रिपोर्ट निगेटिव, 301 संदिग्‍धों का लिया गया सैंपल Prayagraj News

220 टीमों ने 10627 घरों का सर्वे कराया गया। इसमें 24 लोगों को इन्फ्लुएंजा के लक्षण मिले हैं। 197 ऐसे लोग भी मिले हैं जो पिछले कई दिनों से अलग बीमारियों से ग्रसित हैं।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Thu, 25 Jun 2020 11:37 AM (IST)Updated: Thu, 25 Jun 2020 01:46 PM (IST)
Coronavirus : 698 की रिपोर्ट निगेटिव, 301 संदिग्‍धों का लिया गया सैंपल Prayagraj News
Coronavirus : 698 की रिपोर्ट निगेटिव, 301 संदिग्‍धों का लिया गया सैंपल Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। जिले में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं जबकि 698 संभावित मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। वहीं एसआरएन अस्पताल से दो और कोटवा अस्पताल से तीन मरीज कोरोना मुक्त हुए। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हेंं घर भेज दिया गया है। उधर, बुधवार को भी पूरे दिन शहर में सर्वे का कार्य जारी रहा। 220 टीमों ने 10627 घरों का सर्वे कराया गया। इसमें 24 लोगों को इन्फ्लुएंजा के लक्षण मिले हैं। 197 ऐसे लोग भी मिले हैं जो पिछले कई दिनों से अलग बीमारियों से ग्रसित हैं।

loksabha election banner

आज से शुरू हो रहा अभियान

सीएमओ डॉ. जीएस वाजपेई ने बताया कि 25 जून से शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान शुरू हो रहा है। इसमें ऐसे लोगों को चिन्हित करना है जिनमें खांसी, जुकाम व बुखार के लक्षण मिलेंगे। सीएमओ ने बताया कि 23 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 69 कैंप लगाकर संदिग्धों की खोज की जाएगी। जिनमें भी यह लक्षण मिलेंगे उन्हेंं सर्विलांस पर रखा जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की टीम इनसे संपर्क करती रहेगी। जरूरत पड़ी तो कोविड टेस्ट भी कराया जाएगा।

सावन माह में रहेगी अतिरिक्त सतर्कता

सावन माह में जलाभिषेक के लिए इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी। इस संबंध में बुधवार को जिला प्रशासन की शिवालयों की प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों से वार्ता हुई। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने स्पष्ट कहा कि कोविड -19 के मद्देनजर सरकार की गाइडलाइन का हर हाल में पालन होना चाहिए। शिव भक्त मंदिर पहुंचे तो वहां फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन हो। सभी को मास्क पहनना जरूरी है। पुजारियों एवं प्रबंधकों तथा कांवर यात्रा समिति के पदाधिकारियों  को डीएम ने मंदिरों में की जाने वाली व्यवस्थाओं से भी अवगत  कराया। यह अपेक्षा की गई कि सभी शिव मंदिर (जहां सावन में जल चढ़ाया जाता है)के पुजारी गण एवं प्रबंधक समस्त अपेक्षित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर एसएसपी, एडीएम सिटी ,एसपी सिटी ,एसपी यमुनापार ,एसपी गंगापार एवं समस्त मजिस्ट्रेट और सीओ उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.