Move to Jagran APP

परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए यमदूत बन गया है कोरोना, प्रयागराज में अब तक 29 अध्यापकों की मौत

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसेसिएशन के महामंत्री अजय सिंह ने बताया कि अब तक परिषदीय स्कूलों के 29 अध्यापकों ने इस महामारी के दूसरे चरण में जान गंवाई है। इसमें से अधिकांश पंचायत चुनाव ड््यूटी करने के बाद संक्रमित हुए थे। दो दर्जन से अधिक शिक्षक अब भी संक्रमित हैं

By Ankur TripathiEdited By: Published: Sat, 01 May 2021 06:00 PM (IST)Updated: Sat, 01 May 2021 06:00 PM (IST)
परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के लिए यमदूत बन गया है कोरोना, प्रयागराज में अब तक 29 अध्यापकों की मौत
दो दर्जन से अधिक शिक्षक अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं

प्रयागराज, जेएनएन। कोरोना की दूसरी लहर बहुत घातक साबित हुई। पहले की तुलना में संक्रमितों का आंकड़ा तो बढ़ा ही जान गंवाने वालों की संख्या भी कई गुना बढ़ी। लोगों की चिंता का सबब यही है। खास बात यह कि सभी वर्ग लोग इसकी गिरफ्त में आए। बड़ी संख्या में शिक्षक भी शिकार हुए हैं। जानकारों के अनुसार यदि अब भी हम अपने आचार विचार में संयम नहीं बरतेंगे तो जल्द ही तीसरी लहर आ सकती है।

loksabha election banner

पीड़ित परिवारों के लिए मांगी आर्थिक सहायता

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसेसिएशन के महामंत्री अजय सिंह ने बताया कि अब तक परिषदीय स्कूलों के 29 अध्यापकों ने इस महामारी के दूसरे चरण में जान गंवाई है। इसमें से अधिकांश पंचायत चुनाव ड््यूटी करने के बाद संक्रमित हुए थे। दो दर्जन से अधिक शिक्षक अब भी संक्रमित हैं, जिनका किसी अस्पताल में इलाज चल रहा है या फिर वह होम आइसोलेशन में हैं। संगठन की मांग है कि जिन शिक्षकों की जान गई है उनके परिवार के लोगों को 50 लाख आर्थिक सहायता दी जाए। जो शिक्षक संक्रमण की जद में आए हैं उन्हें भी सहयोग दिया जाए। इस संबंध में मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा जा चुका है।  

संक्रमण से जा चुकी है इनकी जान

लता रैकवार संविलयन विद्यालय देवरी, मुरारी लाल प्राथमिक विद्यालय आनापुर, अभिषेक श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय शिवराज पुर-द्वितीय, प्रेम शंकर मिश्रा उच्च प्राथमिक विद्यालय आदम पुर बहरिया, धर्मेद्र कुमर सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय महुवा करछना, धृतंजय शर्मा प्राथमिक विद्यालय, गजहा करछना, प्रेम शंकर विश्वकर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय कंदला हंडिया, विजय बहादुर सिंह पटेल कोरांव, नीलम दोहरे प्राथमिक विद्यालय रामनगर- द्वितीय, समर बहादुर सरोज प्राथमिक विद्यालय मोनाई, गंगा चरण प्राथमिक विद्यालय औता प्रथम, ओम प्रकाश कटियार  प्राथमिक विद्यालय नदौरा कोरांव, नागेश शुक्ल प्राथमिक विद्यालय करमा कौंधियारा, कविता यादव प्राथमिक विद्यालय फतुहा सैदाबाद, हौसला प्रसाद जोकनेई करछना, गजाला खातून तेवरिया कला कौंधियारा, बलवंत सिंह प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर प्रतापपुर, धर्मेंद्र सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रतापपुर, अरविंद शुक्ला प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर प्रतापपुर, अविनाश गुप्ता प्राथमिक विद्यालय शेरपुर प्रतापपुर, संजय कुमार सरोज कोरांव, संजीव श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय भरहा करछना, रविकुमार संविलियन बरहा कलां मांडा, संजीव कुमार पांडेय धैकरा मांडा, नाजमा फारूक संविलियन विद्यालय बिसौना, कौडि़हार द्वितीय, ज्ञानेन्द्र प्रकाश संविलियन विद्यालय तेवारा, कौडि़हार-द्वितीय, किसलय गुप्ता प्राथमिक विद्यालय  कपूरी मांडा, अल्वेदा वानो शिक्षा मित्र, संविलयन विद्यालय बोंगी चाका, गणेश शंकर दूबे संविलयन विद्यालय पुरवा खास चाका कोरोना संक्रमण से अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.