NMC ने दी मंजूरी, अगले महीने से शुरू होंगी Pratapgarh Medical College में कक्षाएं
दो अरब 13 करोड़ की लागत से प्रतापगढ़ का मेडिकल कालेज बना है। इसमें 22 विभाग हैं। ज्यादातर विभाग में प्रोफेसर व सहायक प्रोफेसर नियुक्त हो चुके हैं। अब भवन भी बन गया है। इसके निरीक्षण के लिए दो माह पहले एनएमसी के सदस्यों की टीम आई थी।