Move to Jagran APP

बच्चों ने कोरोना फाइटर्स पर वीडियो बनाकर दिया घर में रहने का संदेश Prayagraj News

वीडियो में वंदे मातरम गीत का वाइस ओवर भी डाला गया है। बच्चों ने वीडियो तैयार करने के बाद पहले अपने क्लास टीचर सौमित्र गुहा को भेजा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 13 May 2020 07:41 PM (IST)Updated: Wed, 13 May 2020 07:41 PM (IST)
बच्चों ने कोरोना फाइटर्स पर वीडियो बनाकर दिया घर में रहने का संदेश Prayagraj News
बच्चों ने कोरोना फाइटर्स पर वीडियो बनाकर दिया घर में रहने का संदेश Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। जिले में महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर (एमपीवीएम) के 10वीं क्लास के 20 बच्चों ने 'कोरोना फाइटर्स पर एक वीडियो तैयार किया है। करीब ढाई मिनट की इस वीडियो को छात्र-छात्राओं ने घर में रहते हुए स्कूली ड्रेस पहनकर बनाया है। इस वीडियो के जरिए लोगों को घर में रहने, सुरक्षित रहने, संकट की इस घड़ी में लोगों के एकजुट होने के संदेश दिए गए हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्म पर अपलोड कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

loksabha election banner

बच्‍चों की लोगों से घर में रहकर कोरोना वायरस को हराने की अपील

वीडियो तैयार करने में 20 बच्चों ने भूमिका निभाई है। कोरोना संक्रमण की वजह से ऑन लाइन क्लास करते समय उत्पन्न हालात को देखकर कुछ बच्चों के दिमाग में आया कि क्यों न कोरोना फाइटर्स पर वीडियो बनाई जाए। क्लास के देवांश उपाध्याय, रविकांत चौबे एवं अगम सचान ने चैटिंग करते हुए इस योजना को पहले आपस में शेयर किया। फिर सभी दोस्तों के साथ मिलकर इसे अमलीजामा पहना दिया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन, खाली सड़कें, पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मियों के काम करते और अलग-अलग छात्र-छात्राओं के संदेश लिखे पोस्टर के क्लिप को आपस में चर्चा करके एकत्र कर संयोजित किया गया। वीडियो में वंदे मातरम गीत का वाइस ओवर भी डाला गया है। बच्चों ने वीडियो तैयार करने के बाद पहले अपने क्लास टीचर सौमित्र गुहा को भेजा। उन्होंने प्रधानाचार्या सुष्मिता कानूनगो को वीडियो फारवर्ड किया। प्रधानाचार्या ने इसके लिए बच्चों को शाबाशी दी और इसे आगे बढ़ा दिया।

वीडियो तैयार करने वाले छात्र-छात्राएं

देवांश उपाध्याय, रविकांत चौबे, अगम सचान, हर्ष तिवारी, आयुशांक, रुद्रांश शांडिल्य, तनय गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप, शिखर श्रीवास्तव, अर्पित शुक्ला, आरुष झा, अशविता पांडेय, श्रेया गुप्ता, अनन्या जायसवाल, उत्कर्ष शुक्ला, अनन्या शर्मा, चित्रानी बनर्जी, उदिता श्रीवास्तव, आद्या रंजन, पलक श्रीवास्तव।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.