गर्भ में पल रहे शिशु का भी कराएं थैलेसीमिया का परीक्षण, रोग से बचाव का तरीका भी जानें

थैलेसीमिया एक प्रकार का रक्त रोग है। अगर माता-पिता या इनमें से कोई एक थैलेसीमिया से पीड़ित है तो गर्भावस्था के शुरूआती समय तीन माह से पूर्व व चार माह के भीतर गर्भ में पल रहे बच्चे का थैलेसीमिया परिक्षण कराएं।