Move to Jagran APP

महाराष्ट्र से नेशनल स्पोर्ट्स में बच्चों संग आया था बस चालक, करंट से मौत Prayagraj News

प्रतापगढ़ में जवाहर नवोदय विद्यालय में नेशनल स्पोर्ट्स आयोजित है। इसमें शामिल होने के लिए महाराष्‍ट्र से बच्‍चों को लेकर आए बस चालक की करंट की जद में आने से मौत हो गई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 26 Aug 2019 10:33 AM (IST)Updated: Mon, 26 Aug 2019 10:38 AM (IST)
महाराष्ट्र से नेशनल स्पोर्ट्स में बच्चों संग आया था बस चालक, करंट से मौत Prayagraj News
महाराष्ट्र से नेशनल स्पोर्ट्स में बच्चों संग आया था बस चालक, करंट से मौत Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। वह बस चालक था। महाराष्ट्र से बच्चों को लेकर प्रतापगढ़ जनपद में जेठवारा थाना क्षेत्र के नरायनपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय आया था। यहां नेशनल स्पोर्ट्स में शामिल होने को बच्चे आए थे। बस चालक की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बच्चों को उतारने के बाद चालक बस बैक कर रहा था। तभी ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन छूने से बस में करंट उतर आया और हादसा हो गया।

loksabha election banner

जूडो कराटे के नेशनल स्पोर्ट्स मीट में शामिल होने बच्चे आए थे

जेठवारा थाना क्षेत्र के नारायनपुर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में 26 से 28 अगस्त तक जूडो कराटे के नेशनल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया है। इसमें शामिल होने के लिए महाराष्ट्र के अहमदनगर, औरंगाबाद, नागपुर, गिर सोमनाथ, जालना के जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षक 47 बच्चों (23 छात्र-24 छात्राएं) को लेकर आरा ट्रैवेल्स अहमद नगर (महाराष्ट्र) की बस से नवोदय विद्यालय नारायनपुर पहुंचे थे। चालक बालु अशोक धोत्रे (35) निवासी अकोल्नेर, अहमदनगर ने बच्चों को विद्यालय में उतार दिया। इसके बाद बस स्कूल के सामने जेठवारा-प्रतापगढ़ मार्ग पर किनारे खड़ी कर दी।

बस को पीछे कर रहा था चालक, आ गया करंट की चपेट में

देर रात में किसी ने चालक अशोक को बताया कि हाईटेंशन लाइन का तार बस से टच कर रहा है। इस पर चालक ने बस की छत पर चढ़कर टार्च जलाकर देखा तो तार टच नहीं हो रहा था। इसके बाद चालक नीचे उतरा और स्टेयङ्क्षरग से बस को पीछे करने लगा। इसी बीच हाईटेंशन तार टच हो गया और बस में करंट दौड़ गया। करंट लगने से चालक ने दम तोड़ दिया। जानकारी होते ही नवोदय विद्यालय की प्रधानाचार्य निरुपमा ङ्क्षसह ने पुलिस को फोन पर सूचना दी।

पुलिस ने बिजली आपूर्ति ठप करा टायर में लगी आग बुझवाया

जेठवारा एसओ विनोद यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सूचना देकर विद्युत आपूर्ति ठप कराया। इसके बाद बस के सुलग रहे टायर को बुझवाया गया। घटना की जानकारी होने पर रविवार को नवोदय विद्यालय पहुंचे एसडीएम लालगंज विनीत उपाध्याय, सीओ सदर अरङ्क्षवद वर्मा ने महाराष्ट्र से आए बच्चों व शिक्षकों ढांढस बंधाया। साथ ही मृतक बस चालक बालु अशोक धोत्रे के प्रति शोक जताते हुए बिजली विभाग के लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया।

करंट की जद में आकर युवक की मौत
प्रतापगढ़ में उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे राजाराम रेहुवा गांव के सुनील उर्फ मनीष तिवारी (38) पुत्र रामयज्ञ रात लगभग साढ़े 11 बजे किसी काम से घर के बाहर निकला था। जमीन पर गिरे विद्युत तार के करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.