Magh Mela 2021 : हल्की धूप खिली तो बढ़ चले संगम की ओर शहरी और लगी पुण्य की डुबकी

स्नान पर्व के दिन ठंड भी कहर बरपा रही है। ठंड के चलते श्रद्धालु आगे बढऩे को हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। जौनपुर से रात में ही आए मनोहर और शिव मूरत हनुमान मंदिर के निकट सुबह तक आग तापते रहे।कोहरा कुछ कम हुआ तो स्नान करने गए।