Umesh Pal Case: फरार शूटर गुलाम के सहयोगी को पुलिस ने उठाया, शूटआउट के लिए पिस्टल देने का है शक

अरशद कटरा पर संदेह है कि उसने उमेश पाल हत्याकांड के लिए शूटरों की खातिर पिस्टल का इंतजाम किया था। उससे पूछताछ की जा रही हालांकि अभी इस बारे में पुलिस अधिकारी कुछ भी नहीं बता रहे हैं।