Move to Jagran APP

इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू, छात्रों ने रजिस्ट्रार से जताई नाराजगी

Allahabad University Teachers Recruitment विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 22 दिसंबर को व्यवहार एवं संज्ञनात्मक केंद्र (सीबीसीएस) के लिए साक्षात्कार होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सुबह 830 बजे और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सुबह 10 अभ्यर्थियों को बुलाया गया। साक्षात्‍कार को लेकर छात्रों की मांग है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Wed, 22 Dec 2021 10:39 AM (IST)Updated: Wed, 22 Dec 2021 10:39 AM (IST)
इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू शुरू, छात्रों ने रजिस्ट्रार से जताई नाराजगी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए आज से साक्षात्‍कार शुरू हो गया है।

प्रयागराज, जागरण संवाददाता। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू आज यानी बुधवार से शुरू हो गया है। इंटरव्यू की प्रक्रिया विश्वविद्यालय के बैंक रोड स्थित गेस्ट हाउस में शुरू हुई है। वहीं दूसरी ओर इलाहाबाद विश्‍वविद्यालय के छात्रों ने शिक्षक भर्ती के इंटरव्‍यू से पूर्व रजिस्ट्रार प्रोफेसर एनके शुक्ल को ज्ञापन देकर नाराजगी भी जताई। उनकी इस संबंध में मांग है। सीबीसीएस के लिए आज साक्षात्‍कार होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

loksabha election banner

सीबीसीएस से इंटरव्यू का आगाज

विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक 22 दिसंबर को व्यवहार एवं संज्ञनात्मक केंद्र (सीबीसीएस) के लिए साक्षात्कार होगा। असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए सुबह 8:30 बजे और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सुबह 10 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है।

596 पदों के सापेक्ष होनी है भर्ती

विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर के कुल 596 पदों पर भर्ती होनी है। 47 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 356, 40 विषयों में एसोसिएट प्रोफेसर के 170 और 36 विषयों में प्रोफेसर के 70 पदों पर भर्ती के लिए इसी साल अक्टूबर में आवेदन मांगे गए थे। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रूटनी करके अब इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

सीबीसीएस में सबसे कम है सीट

दरअसल, सीबीसीएस में रिक्त पदों की संख्या अन्य विषयों के मुकाबले सबसे कम है। इस वजह से विश्वविद्यालय की तरफ से सबसे पहले इसी विषय का इंटरव्यू कराया जा रहा है। अब जल्द ही अन्य विषयों का भी कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा।

शिक्षक भर्ती को लेकर छात्रों में है नाराजगी

छात्रों का कहना है आज 21वीं शताब्दी के इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भविष्य को तय करने वाले शिक्षक भर्ती की शुरुआत से पहले इंटरव्यू कालिंग 20 गुना करने पर नान पीएचडी नेट धारी तथा आदर्श विद्यालयों में कई बसंत से शिक्षण कार्य कर रहे अतिथि प्रवक्ताओं के हित में कुलपति महोदय को निर्णय लेने के लिए ज्ञापन दिया। दरअसल यहां एक पद के सापेक्ष केवल आठ अभ्यर्थियों को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। ऐसे में छात्र नाराज हैं।

छात्रों की यह है मांग

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के हरिओम त्रिपाठी ने कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव को संबोधित पत्र में कहा ऐसा फैसला लें, जिससे आने वाली सदियां आपको याद रखें। आप शिक्षक भर्ती में अधिकतम से अधिकतम लोगों इंटरव्यू का मौका दें। राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य अतेंद्र सिंह ने कहा कि सीबीसीएस में आवेदक अभ्यर्थी कम थे। ऐसा प्रशासन के बताने के बाद हमने मांग की। इसके बाद जो भी विषय में शिक्षक भर्ती हो उसमें कम से कम इंटरव्यू कॉलिंग 20 गुना बुलाया जाए। एनएसयूआइ के केंद्रीय एवं राज्य विश्वविद्यालय संयोजक सत्यम कुशवाहा ने कहा कि यह भर्ती आने वाली कई पीढ़ियाें की भरपाई करने वाली है। इसलिए अधिकतम से अधिकतम लोगों को इंटरव्यू का मौका मिले।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.