Move to Jagran APP

Allahabad Central University की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से 11 शहरों में 104 केंद्रों पर होगी

Allahabad Central University का प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया । कुल 11 शहरों के 104 केंद्रों पर तीन चरणों में 26 सितंबर से परीक्षा शुरू हो जाएगी।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Mon, 07 Sep 2020 10:13 PM (IST)Updated: Mon, 07 Sep 2020 10:50 PM (IST)
Allahabad Central University की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से 11 शहरों में 104 केंद्रों पर होगी
Allahabad Central University की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से 11 शहरों में 104 केंद्रों पर होगी

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) समेत संघटक कॉलेजों में दाखिले को आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सोमवार को प्रवेश प्रकोष्ठ ने प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया। कुल 11 शहरों के 104 केंद्रों पर तीन चरणों में 26 सितंबर से परीक्षा शुरू हो जाएगी। पांच अक्टूबर को आखिरी परीक्षा होने के बाद अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा। हालांकि, अभी संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) का कार्यक्रम नहीं जारी किया जा सका।

loksabha election banner

प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेन्द्र राय ने बताया कि पहले चरण में 26 सितंबर को पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक बीएससी (मैथ और बॉयो) की परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में होगी। दूसरी पाली में अपराह्न दो बजे से चार बजे तक बीकॉम और बीएससी होम साइंस की प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। 27 सितंबर को पहली पाली में बीए, बीएफए और बीपीए फिर दूसरी पाली में बीएलएलबी की प्रवेश परीक्षा होगी।

दूसरे चरण में 29 सितंबर को दूसरी पाली में तीन वर्षीय एलएलबी की परीक्षा होगी। 30 सितंबर को पहली पाली में पीजीएटी वन (परम्परागत पाठ्यक्रम) और दूसरी पाली में एलएलएम और एमकॉम की परीक्षा कराई जाएगी। एक अक्टूबर को दोनों पालियों में केवल पीजीएटी टू और इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आइपीएस) के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले को प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। तीसरे चरण में तीन, चार और पांच अक्टूबर को भी पीजीएटी टू और आइपीएस की प्रवेश परीक्षा होगी। जल्द ही क्रेट का कार्यक्रम भी जारी कर दिया जाएगा।

इस बार विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले को कुल 130661 ने आवेदन किए हैं। जिन 11 शहरों में कुल 104 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 58 ऑफलाइन और 46 ऑनलाइन केंद्र हैं। अकेले प्रयागराज में कुल 53 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 37 ऑफलाइन और 16 ऑनलाइन परीक्षा केंद्र हैं।

अक्टूबर में खुलेगी दाखिले की खिड़की

प्रवेश परीक्षा का परिणाम अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आने के बाद चैथम लाइन स्थित प्रवेश भवन में दाखिले की खिड़की खुल जाएगी। उम्मीद जताई जा रही है कि 20 अक्टूबर से दाखिले की प्रक्रिया शरू हो जाएगी।

बीएलएलबी में एक सीट पर 20 दावेदार

इलाहाबाद के केंद्रीय विश्वविद्यालय और कॉलेजों में इस बार विधि पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए कांटे की टक्कर रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बीएएलएलबी में एक-एक सीट के सापेक्ष तकरीबन 20 छात्रों ने आवेदन किया है। इविवि एवं कॉलेजों में इस सत्र में 450 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। इन सीटों के सापेक्ष इस बार 8054 अभ्यॢथयों ने आवेदन किया है। वहीं, एलएलबी में 1125 सीटों के सापेक्ष 14609 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश परीक्षा के लिए फार्म भरा है। नए सत्र में विधि पाठ्यक्रम में ईडब्ल्यूएस (इकोनामिकली विकर्स सेक्शन) के लिए दस फीसदी कोटा लागू करने के लिए 25 फीसदी सीटें बढ़ा दी गई हैं। इविवि, सीएमपी डिग्री कॉलेज और इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) में पिछले वर्ष एलएलबी के 300-300 सीटों पर प्रवेश लिए गये थे। तीनों संस्थानों में इस बार कुल 225 सीटें बढ़ा कर प्रवेश लिए जाएंगे। यानी इस बार 1125 सीटों पर प्रवेश होंगे। वहीं, इविवि एवं सीएमपी में बीएएलएलबी में 120-120 और ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज और एसएस खन्ना गल्र्स कॉलेज में 60-60 सीटों प्रवेश लिए गए हैं। बीएएलएलबी की 90 सीटें बढ़ी हैं। यानी कुल 450 सीटों पर दाखिला होगा।

शोध के लिए बढ़े आवेदक 

इविवि एवं कॉलेजों में इस बार शोध के लिए भी आवेदकों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले बार तकरीबन संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा के लिए (क्रेट) 6400 अभ्यॢथयों ने ऑनलाइन आवेदन भरा था। इस बार 634 पदों के सापेक्ष 6561 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।

इविवि में किन विषयों में कितने आवेदन

  • पाठ्यक्रम सीट आवेदन
  • बीए 4600 32257
  • बीएससी 1154 25102
  • बीकॉम 723 10169
  • बीएलएलबी 150 8054
  • एलएलबी 375 14609
  • एलएलएम 75 3688
  • एमबीए 124 1569
  • बीएड 187 4881

एमएड 62 1195

पीजीएटी 4026 19117

आइपीएस 781 2344

(नोट : बीएड में केवल एसएस खन्ना गल्र्स पीजी कॉलेज और केपी ट्रेनिंग कॉलेज में दाखिला मिलेगा। इविवि में सीट नहीं है।)


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.