Move to Jagran APP

इलाहाबाद एडवोकेट क्रिकेट क्लब ने मैच में दर्ज की जीत Prayagraj News

मैच से पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विनीत सरन एवं जस्टिस एसके गुप्ता ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति अशोक कुमार व वीसी दीक्षित भी उपस्थित रहे।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sat, 15 Feb 2020 10:52 PM (IST)Updated: Sun, 16 Feb 2020 06:54 PM (IST)
इलाहाबाद एडवोकेट क्रिकेट क्लब ने मैच में दर्ज की जीत Prayagraj News
इलाहाबाद एडवोकेट क्रिकेट क्लब ने मैच में दर्ज की जीत Prayagraj News

प्रयागराज,जेएनएन। आशीष सिंह (तीन विकेट व 59 नाबाद रन) व गौरव तिवारी (87 रन) ने शानदार प्रदर्शन के सहारे सिल्वर जुबली एडवोकेट टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में अपनी टीमों का जीत से आगाज कराया। बिशप जॉनसन कॉलेज मैदान पर प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में इलाहाबाद हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने 20 ओवर में छह विकेट पर 213 रन (शिवम यादव 64, नितिन सोनकर 27, मोहित सिंह व अंशुमान झा 26-26, विपुल शुक्ल 21 अविजित, आशीष सिंह तीन, विजय कुमार सिंह, आशुतोष तिवारी व शोभित दुबे एक-एक विकेट) बनाए।

loksabha election banner

इलाहाबाद एडवोकेट क्रिकेट क्लब की जीत में विनोद और आशीष का शानदार प्रदर्शन

जवाब में इलाहाबाद एडवोकेट क्रिकेट क्लब ने 19.3 ओवर में छह विकेट पर 215 रन ( विनोद सिंह 65, आशीष सिंह 59 नाबाद, कुणाल रवि सिंह 53 अविजित, संदीप राय 24 रन, नितिन सोनकर दो, मुकेश सिंह व रंजन मौर्य एक-एक विकेट) बना लिए। दूसरे मैच में इलाहाबाद लायर्स कंसोर्टियम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 224 रन (गौरव तिवारी 87, त्रिपुरेश सिंह 37, हर्ष द्विवेदी 25 अविजित, अमन चार व हिमांशु तीन विकेट) बनाकर हाईकोर्ट रॉयल स्ट्राइकर्स को 143 रन (साबिर आमिर 28, सैफ अहमद 26, अमन 20 रन, आरपी सिंह व त्रिपुरेश सिंह तीन-तीन, कामेश द्विवेदी व मयंक सिंह दो-दो विकेट) पर समेट दिया। मैच से पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस विनीत सरन एवं जस्टिस एसके गुप्ता ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति अशोक कुमार व वीसी दीक्षित भी उपस्थित रहे। आयोजन सचिव अरुण सिंह देशवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।

कांडला यूनिट और प्रदीप क्रिकेट टीम का विजयी

 इफ्को इंटर यूनिट क्रिकेट प्रतियोगिता में कांडला यूनिट और प्रदीप क्रिकेट टीम ने अपने-अपने मैच में जीत हासिल की। इफको मैदान पर शुरू हुई प्रतियोगिता के पहले मैच में इफ्को कलोल यूनिट ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 125 रन (दीपेंद्र भट्ट 34, संजय देसाई 20, हर्ष पटेल व सुनील मिश्रा 13-13 रन, भाविक गोर 3/16, विजय व् सुतार 2-2 विकेट) बनाए। जवाब में कांडला यूनिट यूनिट ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन (अनिल भट्ट 27, आशीष 26, मुकेश अटवाल 25, दीपेंद्र भट्ट व मिराज जानी 2-2 विकेट) बनाकर मैच जीत लिया। दूसरे मैच में हो मार्केटिंग यूनिट ने 19.3 ओवर में 100 रन (विवेक बेदी 42, हर्षवर्धन 12, भरत दास व डीके मिश्रा 3-3 व सुभाशीष 2 विकेट) बनाए। जवाब में प्रदीप क्रिकेट टीम ने 12.5 ओवर में 2 विकेट पर 101 रन (सरोहा सेठी 52 नाबाद, भरत 32 नाबाद) बना लिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.