Move to Jagran APP

सराफा दुकान में डकैती का असर, प्रयागराज पुलिस दे रही सभी शोरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर

प्रतापगढ़ में सराफा दुकान में डकैती का असर प्रयागराज पुलिस पर भी पड़ा है। जिला पुलिस इन दिनों बाजारों में स्थित दुकानों समेत अन्य प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर जोर दे रही है। खासतौर पर सराफा दुकानों में इसे आवश्यक रूप से लगवाने के लिए पुलिस कह रही है।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Mon, 11 Jan 2021 03:30 PM (IST)Updated: Mon, 11 Jan 2021 03:30 PM (IST)
सराफा दुकान में डकैती का असर, प्रयागराज पुलिस दे रही सभी शोरूम में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर जोर
प्रतापगढ़ में सराफा दुकान में डकैती का असर प्रयागराज पुलिस पर भी पड़ा है।

प्रयागराज, जेएनएन। प्रतापगढ़ में सराफा दुकान में डकैती का असर प्रयागराज पुलिस पर भी पड़ा है। जिले की पुलिस इन दिनों बाजारों में स्थित दुकानों समेत अन्य प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने पर जोर दे रही है। खासतौर पर सराफा दुकानों में इसे आवश्यक रूप से लगवाने के लिए पुलिस कह रही है। इसके साथ ही बाजारों में प्राइवेट गार्ड भी तैनात कराने पर बल दिया जा रहा है। यमुनापार के प्रमुख बाजारों के व्यापारियों की बैठक घूरपुर थाने में हुई, जिसमें व्यापारियों से भी सचेत रहने को कहा गया। बैठक में शामिल व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने इसके लिए आश्वासन दिया।

loksabha election banner

यमुनापार में व्यापारियों संग की पुलिस ने बैठक 

आए दिन कारोबारियों के साथ लूट, छिनैती की घटनाएं घट रही हैं। कभी-कभी जानलेवा हमला भी होता है। खासकर सराफा व्यवसायियों से दुकान में घुसकर लूटपाट की घटनाएं ज्यादा होती हैं। पिछले दिनों प्रतापगढ़ में दुकान के भीतर घुसकर 90 लाख के गहने लूटे गए तो तीसरे ही रोज पट्टी इलाके में भी सराफा कारोबारी अहमद की गोली मारकर हत्या कर अपराधी आभूषणों से भरा बैग छीन ले गए। इन दो घटनाओं के बाद प्रयागराज में भी पुलिस ने एहतियाती कदम उठाए हैं। इसके लिए पुलिस ने प्रमुख  बाजारों में दुकानदारों और सराफा कारोबारियों से संपर्क कर उन्हें सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए आगाह किया है। घूरपुर के भी थानाध्यक्ष भुवनेश कुमार चौबे ने क्षेत्र के घूरपुर, करमा, गौहनिया, जसरा, इरादतगंज, सारंगापुर आदि बाजारों के व्यापारियों के साथ थाने में बैठक का आयोजन किया। इसमें सभी व्यापारियों से उनकी समस्याएं पूछी गईं। समस्याओं के समाधान के लिए सुझाव दिया गया तथा सतर्कता की खातिर सभी व्यापारियों को अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाने का सुझाव दिया गया। भीड़ भाड़ वाली मार्केट में दूर तक निगरानी के लिए सामूहिक रूप से मार्केट के दोनों छोर पर आमने-सामने कैमरे लगाने की सलाह दी गई। उसके उपरांत सभी बाजारों में व्यापारीगणों को सामूहिक रूप से रात में गार्ड रखने की सलाह थानाध्यक्ष ने दी। उन्होंने कहा कि अपने मार्केट में गार्ड रखते हैं तो पुलिस मार्केट में गश्त के वक्त इन गार्ड का भी सहयोग करेगी। बैठक में करमा से सुभाष केसरी, दिनेश केसरी, ङ्क्षपटू केसरी, इरादतगंज से दिनेश केसरवानी, सचिन पटेल, कान्हा पटेल, गौहनिया से संजय पटेल, विनोद केसरवानी, घूरपुर से सुरेंद्र पटेल, दिलीप केसरवानी, संतोष मोदनवाल सहित सैकड़ों व्यवसायी शामिल रहे।  

लालगोपालगंज में भी कारोबारियों को किया गया सचेत

उधर, लालगोपालगंज में भी पुलिस ने सराफा व्यापारियों की एक बैठक की। विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किए जाने के साथ दुकानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने की सलाह दी गई।

लालगोपालगंज पुलिस चौकी प्रांगण में रविवार को आभूषण व्यापारियों की बैठक हुई। चौकी प्रभारी धीरेंद्र सिंह ने सराफा कारोबारियों से कहा कि पुलिस से जिस भी प्रकार की उम्मीदें हैैं वह पूरी होती रहेंगी। पुलिस खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेगी। व्यापारियों का सहयोग करने के लिए पुलिस हर समय मौजूद है। किसी भी प्रकार की पेश आने वाली समस्याओं का तुरंत निवारण किया जाएगा। कहा कि व्यापारियों को सुरक्षा के प्रति सचेत होना ही पड़ेगा। दुकानों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना चाहिए। संदिग्ध और अराजक तत्वों पर नजर पड़ते ही पुलिस को सूचना दी जाए। व्यापारियों ने रात में पुलिस की गश्त बढ़ाए जाने की मांग की। बैठक में लालगोपालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, रामबाबू अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, पूर्व सभासद राकेश केसरवानी, संदीप अग्रवाल, सोम अग्रवाल आदि व्यापारी मौजूद रहे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.