Move to Jagran APP

Janata Curfew : आप घरों में रहें, बिजली को लेकर बेफिक्र रहें, उपकेंद्रों पर अतिरिक्त टीमें तैनात हैं Prayagraj News

कोरोना वायरस को लेकर रविवार के जनता कर्फ्यू जारी है। ऐसे में इसे सफल बनाने के लिए विभाग पूरी तरह से आमजन के सहयोग के लिए तैयार हैं। उपकेंद्रों पर टीम मुस्‍तैद है।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Sun, 22 Mar 2020 03:22 PM (IST)Updated: Sun, 22 Mar 2020 03:22 PM (IST)
Janata Curfew : आप घरों में रहें, बिजली को लेकर बेफिक्र रहें, उपकेंद्रों पर अतिरिक्त टीमें तैनात हैं Prayagraj News
Janata Curfew : आप घरों में रहें, बिजली को लेकर बेफिक्र रहें, उपकेंद्रों पर अतिरिक्त टीमें तैनात हैं Prayagraj News

प्रयागराज, जेएनएन। जनता कर्फ्यू  को लेकर सबसे बड़ी जिम्मेदारी विद्युत विभाग पर ही है। इसीलिए प्रत्येक उपकेंद्र पर अतिरिक्त टीमें लगाई गई हैैं। चूंकि लोग घरों में ही रहेंगे इसलिए बिजली की मांग भी बढ़ेगी, इसके लिए अतिरिक्त बिजली की भी व्यवस्था कर ली गई है। कर्मचारी उपकेंद्रों पर मुस्तैद हैं। फिलहाल अभी तक बिजली व्यवस्था शहर में ठीक ही है।

loksabha election banner

बिजली संबंधी परेशानी हो तो इन नंबरों पर करें कॉल  

टोल फ्री नंबर 1912

दारागंज, अल्लापुर : 9140946188, 9532167746, 9336872509, 9453902315, 9450963670

जार्जटाउन, टैगोर टाउन, कटरा, कर्नलगंज : 9450963661

सिविल लाइंस, राजापुर, अशोक नगर, बेली : 9450963658

बमरौली, सुलेमसरांय, प्रीतमनगर, कालिंदीपुरम : 8004927226

करेली, करैलाबाग : 9450963662

तेलियरगंज, फाफामऊ : 9450963659

रामबाग, बैरहना : 9450963668

गऊघाट, कीडगंज : 9450963667

चौक, खुसरोबाग : 9450963665, 9450963663

बिजली की समस्या के लिए किसी भी समय कॉल कर सकते हैैं

विद्युत विभाग के अफसरों ने शनिवार को ही आवश्यक बैठक कर तैयारियों की समीक्षा कर ली थी। मुख्य अभियंता ओपी यादव ने बताया कि सभी इंतजाम किए गए हैैं। बिजली की समस्या के लिए किसी भी समय कॉल कर सकते हैैं। सभी अफसर सतर्क हैं। निर्बाध आपूर्ति की कोशिश है। अतिरिक्त बिजली की भी मांग की गई है। सभी उपकेंद्रों पर पुलिस भी लगाई गई है। अधीक्षण अभियंता आरके सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर रविवार के जनता कर्फ्यू  को सफल बनाने के लिए विभाग पूरी तरह से आमजन के सहयोग के लिए तैयार हैं। टैगोर टाउन के सहायक अभियंता विजय कुमार तिवारी ने बताया कि कर्मियों को मास्क वितरित कर दिया गया है। सभी के लिए सैनिटाइजर की भी व्यवस्था कर दी गई है। दफ्तरों व उपकेंद्रों को भी सैनिटाइज करा दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.