RRB NTPC CBT 2 रेलवे ट्रैक पर बवाल के पीछे राजनीतिक फंडिंग की तहकीकात, छह पुलिसवाले निलंबित

एसएसपी के मुताबिक अब तक की छानबीन में पता चला है कि युवाओं को साजिश के तहत भड़काया गया था। इस मामले में किसी राजनीतिक पक्ष की ओर से भी फंडिंग करने की बात सामने आई है। इसका पता लगाने के लिए टीम गठित की गई है।