Move to Jagran APP

Prayagraj के आंगनबाड़ी केंद्र में बोलीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, विशेष प्रशिक्षण लेकर बच्चों का करें मानसिक विकास

यदि एक महाविद्यालय पांच आंगनबाड़ी केंद्र गोद ले तो यह आदर्श केंद्र के रूप में संचालित किए जा सकते हैं। ये बातें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कटरा के बख्तियारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में कहीं।

By Ankur TripathiEdited By: Published: Thu, 04 Mar 2021 08:44 PM (IST)Updated: Thu, 04 Mar 2021 08:44 PM (IST)
Prayagraj के आंगनबाड़ी केंद्र में बोलीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,  विशेष प्रशिक्षण लेकर बच्चों का करें मानसिक विकास
उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए वाराणसी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेनिंग दी गई है

प्रयागराज, जेएनएन। ज्यादातर आंगनबाड़ी केंद्र एक कमरे के होते हैं, जबकि इन केंद्रों में सबसे छोटे बच्चों की पढ़ाई कराई जाती है। सरकार आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए काम कर रही है। लेकिन, सभी की जिम्मेदारी है कि वे संभव सहयोग करें। खासकर विश्वविद्यालयों से जुड़े महाविद्यालय आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लेकर आधारभूत सुविधाएं मुहैया कराएं तो अच्छी शुरुआत होगी। विश्वविद्यालय से करीब 700-800 महाविद्यालय या इंजीनियरिंग कॉलेज संबद्ध होते हैं। यदि एक महाविद्यालय पांच आंगनबाड़ी केंद्र गोद ले तो यह आदर्श केंद्र के रूप में संचालित किए जा सकते हैं। ये बातें राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कटरा के बख्तियारी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में कहीं। 

loksabha election banner


गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व छह माह की बच्ची का किया अन्नप्राशन

उन्होंने कहा कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए वाराणसी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को विशेष ट्रेनिंग दी गई है। इसी तर्ज पर प्रशिक्षण लेकर यहां भी बच्चों को पढ़ाना चाहिए। इसके पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने रोजीना पति फरमूद अहमद की गोदभराई कराई। फिर तरन्नुम की छह माह की बच्ची अरशिफा फातिमा का अन्नप्राशन किया। गर्भवती महिलाओं अनीका बेगम, रोजीना, मनीषा, रजनी, शबा, शीबा, शेखशीबा को बाल विकास पुष्टाहार की ओर से बनाई गई पोषण किट दी। उन्हेंं पौष्टिक खानपान, अस्पताल में ही प्रसव कराने, शिशु का अच्छे से पालन करने, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की सीख दी। कुपोषित से सामान्य श्रेणी में आए आतिफ को पोषण किट दी। राज्यपाल ने बख्तियारी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए कुर्सी, मेज, खिलौनों का वितरण भी किया। यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ. जगदीश गुलाटी ने 11 आंगनबाड़ी केंद्रों को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा की। संचालन रंजना त्रिपाठी ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.