Move to Jagran APP

राज्य विवि में 75.6 फीसद छात्राओं को स्वर्ण पदक

राज्य विश्वविद्यालय के नैनी स्थित नवनिर्मित परिसर में पांच मार्च को ऑफलाइन मोड में दीक्षा समारोह की तैयारियां आखिरी पड़ाव पर हैं। राज्यपाल सह कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल 41 मेधावियों को स्वर्ण पदक देंगी। 42 रजत और 40 कांस्य पदक दो गुलाटी स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। यह जानकारी शनिवार को कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान साझा की।

By JagranEdited By: Published: Sun, 28 Feb 2021 06:25 AM (IST)Updated: Sun, 28 Feb 2021 06:25 AM (IST)
राज्य विवि में 75.6 फीसद छात्राओं को स्वर्ण पदक
राज्य विवि में 75.6 फीसद छात्राओं को स्वर्ण पदक

जागरण संवाददाता, प्रयागराज : राज्य विश्वविद्यालय के नैनी स्थित नवनिर्मित परिसर में पांच मार्च को ऑफलाइन मोड में दीक्षा समारोह की तैयारियां आखिरी पड़ाव पर हैं। राज्यपाल सह कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल 41 मेधावियों को स्वर्ण पदक देंगी। 42 रजत और 40 कांस्य पदक दो गुलाटी स्वर्ण पदक दिए जाएंगे। यह जानकारी शनिवार को कुलपति प्रोफेसर कामेश्वर नाथ सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान साझा की।

loksabha election banner

कुलपति ने बताया कि 75.61 फीसद स्वर्ण पदक पर आधी आबादी का कब्जा है। यानी 41 में 31 छात्राओं की झोली में यह पदक आए हैं। जबकि, केवल 10 पदक छात्रों के हाथ लगे हैं। झलवा स्थित केपी उच्च शिक्षण संस्थान की जयति श्रीवास्तव और प्रतापगढ़ के लालगंज स्थित सरस्वती विद्या मंदिर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी महाविद्यालय की अनुष्का श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित कुलाधिपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। दोनों ने बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन में 84 फीसद यानी समान अंक हासिल कर टॉप किया है। विभाग की तरफ से भी स्वर्ण पदक दिया जाएगा। 52.95 फीसद छात्राओं को उपाधि

रजिस्ट्रार शेषनाथ पांडेय ने बताया कि एक लाख 18 हजार 64 को उपाधि की घोषणा होगी। इसमें कुल 55, 544 यानी 52.95 फीसद छात्राएं और 62,520 छात्र शामिल हैं। कोरोना के चलते घर बैठे लाइव प्रसारण देखेंगे। बस द्धह्लह्लश्चह्य://www.द्घड्डष्द्गढ्डश्रश्रद्म.ष्श्रद्व/श्चह्मह्यह्वश्चह्म4ड्डद्दह्मड्डद्भ और यू-ट्यूब के लिए द्धह्लह्लश्चह्य://4श्रह्वह्लह्व.ढ्डद्ग/ह्लक्त7द्धङ्क2हृय5न् पर क्लिक करना होगा। सिर्फ पदकवीरों को समारोह में मौका

कुलपति ने बताया कि पदकवीरों को ही शामिल होने का मौका मिलेगा। कोविड-19 प्रोटोकॉल की गाइडलाइन के तहत तकरीबन 300 लोगों की व्यवस्था की गई है। फेसशील्ड, मॉस्क की भी व्यवस्था की गई है। प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के 20 विद्यार्थी बतौर अतिथि आमंत्रित हैं। तर्क दिया कि डिग्री पाने वालों को देखकर उनमें अपना भविष्य तलाशने की कोशिश करेंगे। शोभायात्रा का स्वागत करेंगे विद्यार्थी

कुलपति प्रो. केएन सिंह ने बताया कि समारोह स्थल तक जाने वाले कार्य परिषद, विद्वत परिषद और कोर्ट के सदस्यों की शोभायात्रा का स्वागत ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के 20 विद्यार्थियों का समूह ढोल के साथ करेगा। विवि में अध्ययनरत परास्नातक के छात्र-छात्राएं स्वयंसेवक की भूमिका निभाएंगे। इस बार प्लास्टिक मुक्त समारोह होगा यहां तक कि दीक्षा किट भी थैले में होगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.