Move to Jagran APP

रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और डीई ऑफिस ने मैच जीतकर हासिल किए पूरे अंक Prayagraj News

जवाब में रेल विधुतीकरण 16.5 ओवर में अपने चार विकेट खोकर 134 रन (नितिन सिब्बल 75 नाबाद आकाश श्रीनेत्र 21 प्रशांत खरे 16 अविजित सिकंदर 11 रन पंकज कुशवाहा 3/22 अज़ीम खान 1/15) बना लिए। विपिन यादव एवं राजीव कुशवाहा मैच के अंपायर और अंकित पांडेय स्कोरर रहे।

By Rajneesh MishraEdited By: Published: Mon, 18 Jan 2021 04:22 PM (IST)Updated: Mon, 18 Jan 2021 04:22 PM (IST)
रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और डीई ऑफिस ने मैच जीतकर हासिल किए पूरे अंक Prayagraj News
रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन ने वंडर्स इलेवन को छह विकेट तो डीई ऑफिस ने प्रयाग जिमखाना पर 5 रन से मैच जीता।

प्रयागराज,जेएनएन। रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन और डीई ऑफिस ने अपने मैच जीतकर फरहत अली स्मारक वेटरन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्ण अंक हासिल किए हैं। रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन ने वंडर्स इलेवन को छह विकेट से हराया तो डीई ऑफिस ने प्रयाग जिमखाना पर पांच रन से रोमांचक जीत दर्ज की। नितिन सिब्बल आतिशी बल्लेबाजी (75 अविजित रन, 49 गेंद, 11 चौके) एवं सफल गेंदबाजी (4-0-26-2) से आरई की जीत के नायक ही नहीं, मैन ऑफ द मैच भी बने तो प्रयाग जिमखाना के इश्तियाक अली सटीक गेंदबाजी (4-0-25-4) व बल्लेबाजी में 16 रन का योगदान कर दूसरे मैच में मैन ऑफ द मैच चुने गए।

prime article banner

वंडर्स इलेवन ने दिया था 130  रन का लक्ष्‍य

डीएसए (उत्तर मध्य रेलवे) मैदान पर  वंडर्स इलेवन ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 130 रन (इरफान सिद्दीकी 31, सनी हैदर 23 नाबाद, डीके वर्मा 20, पंकज कुशवाहा 15, मुकेश वर्मा 13, अविनाश वर्मा 11 रन,  शैलेन्द्र श्रीवास्तव 2/18, नितिन सिब्बल 2/26, मोहन सिंह 1/06, दिलीप यादव 1/22, एबी सरन 1/26) बनाए।

आसानी से दर्ज की जीत

जवाब में रेल विधुतीकरण 16.5 ओवर में अपने चार विकेट खोकर 134 रन (नितिन सिब्बल 75 नाबाद , आकाश श्रीनेत्र 21, प्रशांत खरे 16 अविजित, सिकंदर 11 रन, पंकज कुशवाहा 3/22 , अज़ीम खान 1/15) बना लिए। विपिन यादव एवं राजीव कुशवाहा मैच के अंपायर और अंकित पांडेय स्कोरर रहे। विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल मैदान पर दोपहर में खेले गए मैच में डीई ऑफिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 141 रन (राहुल पांडेय 35, दीपू पांडेय 26, नितिन स्वर्णकार 23, आशीष श्रीवास्तव 18, गौरव तिवारी 10 रन इश्तियाक अली 4/25, पंकज ओझा 3/18 सुनील सिंह 2/12) बनाए। प्रत्युत्तर में प्रयाग जिमखाना 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 136 रन (फूलचंद यादव 40, सुनील सिंह 25, मनोज 19, इश्तियाक अली 16, रंजीत केसरी 12 रन, वीपी पटेल 2/20, वेदराज पाल 2/23, कपिल देव जूनियर 1/20, दीपू पांडेय 1/23, बृजेश यादव 1/23) ही बना सकी। हितेश श्रीवास्तव व राहुल सिंह ने मैच में अंपायरिंग और मो सैफ ने स्कोरिंग की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.