Move to Jagran APP

इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक चुनाव : पढ़े लिखों के चुनाव में महज 37.59 फीसद मतदान

Allahabad-Jhansi Section Graduate Polls इस चुनाव से एक बार फिर साबित हो गया कि शिक्षित लोग चुनाव में सहभागिता कम कर रहे हैं। जबकि मजबूत लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है। मंगलवार शाम पांच बजे मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई। तीन दिसंबर को इसका परिणाम आ जाएगा।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 01 Dec 2020 09:06 AM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2020 08:43 PM (IST)
इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक चुनाव : पढ़े लिखों के चुनाव में महज 37.59 फीसद मतदान
इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक चुनाव में 37.59 फीसद मतदान हुआ है।

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक चुनाव में 37.59 फीसद मतदान हुआ है। पढ़े लिखे लोगों के इस चुनाव में यह बहुत कम मतदान है। इस चुनाव से एक बार फिर साबित हो गया कि शिक्षित लोग चुनाव में सहभागिता कम कर रहे हैं। जबकि मजबूत लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है। फिलहाल मंगलवार की शाम पांच बजे मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई और तीन दिसंबर को इसका परिणाम आ जाएगा।

prime article banner

महिला मतदाता बहुत कम निकलींं घरों से 

इलाहाबाद-झांसी स्नातक खंड चुनाव में दस जिलों प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, चित्रकूट, बांदा, महोबा, हमीरपुर, ललितपुर, जालौन, झांसी के स्नातक वोटर अपने प्रतिनिधि को चुनते हैं। इसमें सबसे अधिक वोटर प्रयागराज में 63,729 है। इसमें से पुरुष 44302 और महिला 19427 वोटर हैं। केवल वोटर ही नहीं 16 में से नौ प्रत्याशी केवल प्रयागराज के हैं। मंगलवार की सुबह आठ बजे से इसके लिए जिले के 116 बूथों पर मतदान शुरू हुआ। चुनाव में प्रशासन ने तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी। सुबह मतदान बहुत धीमा रहा। पहले दो घंटे तो कई बूथों पर सन्नाटा ही पसरा रहा। सुबह दस बजे तक 3.89 फीसद मतदान हुआ था। लेकिन दस बजे के बाद मतदान गति पकडऩे लगा। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वोट का प्रतिशत धीरे-धीरे बढ़ता गया। दोपहर बजे तक 12.18 फीसद मतदान हुआ। इस बीच लगभग सभी बूथों पर मतदाताओं की लाइन लगी रही। इस चुनाव में महिलाओं की सहभागिता कम रही। वोटरों को घर से निकालकर बूथ तक ले जाने के लिए प्रत्याशी और उनके समर्थक दिनभर भाग दौड़ करते रहे। लेकिन अपेक्षित भीड़ बूथ पर नहीं जुटा पाए। दोपहर दो बजे तक कुल वोटरों के 23.95 फीसद ने मतदान किया। इसी क्रम में मतदान होता रहा और चार बजे तक यह 34.17 फीसद तक पहुंच गया। लेकिन चार बजे के बाद मतदान की गति फिर भी धीमी हो गई। शाम को पांच बजे वोटिंग खत्म होने तक कुल 37.59 फीसद मतदान हुआ। मतदान होने के बाद बैलेट बाक्स कचहरी रोड स्थिति मैरी लूकस स्कूल पहुंचाया गया। यहां पर उसे कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूप में रखा गया। देर रात तक सभी बैलेट बाक्स स्कूल पहुंचाए गए। फिर उसे एडीएम नजूल गंगाराम गुप्ता की निगरानी में झांसी के लिए भेजा गया।

मतदान प्रतिशत

सुबह 10 बजे - 3.89 फीसद

दोपहर 12 बजे - 12.18 फीसद

दोपहर 02 बजे - 23.95 फीसद

शाम 04 बजे - 34.17 फीसद

शाम 05 बजे - 37.59 फीसद

एडीएम प्रशासन का है कहना

विजय शंकर दुबे, एडीएम प्रशासन ने कहा कि स्नातक चुनाव शांतिपूर्वक हो गया। कहीं कोई अप्रिय घटना हुई थी। 25 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 10 जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में चुनाव कराया गया है। शाम को मतदान खत्म होने के बाद बैलेट बाक्स मैरी लूकस स्कूल में रखवाए गए। फिर यहां से झांसी कड़ी सुरक्षा के बीच भेजा गया। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.