Move to Jagran APP

UP Board Compartment Exam Result 2020: यूपी बोर्ड ने इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट 2020 परीक्षा का घोषित किया रिजल्ट

UP Board Compartment Exam Result 2020 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। हाईस्कूल में 99.94 और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा में 93.39 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

By Umesh TiwariEdited By: Published: Tue, 20 Oct 2020 06:44 PM (IST)Updated: Wed, 21 Oct 2020 08:03 AM (IST)
UP Board Compartment Exam Result 2020: यूपी बोर्ड ने इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट 2020 परीक्षा का घोषित किया रिजल्ट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट 2020 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

प्रयागराज, जेएनएन। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले अधिकांश इम्तिहान उत्तीर्ण हुए हैं। जहां हाईस्कूल इंप्रूवमेंट में 99.94 व कंपार्टमेंट में 93.39 प्रतिशत सफल हुए हैं, वहीं इंटर कंपार्टमेंट में उत्तीर्ण प्रतिशत 95.07 रहा है। बोर्ड प्रशासन ने पहली बार इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट की परीक्षा कराई थी, साथ ही परीक्षा के 17वें दिन रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि परीक्षा तीन अक्टूबर को जिला मुख्यालयों पर कराई गई थी। परीक्षार्थी वेबसाइट upmsp.edu.in पर परिणाम देख सकते हैं।

loksabha election banner

हाईस्कूल इंप्रूवमेंट परीक्षा में कुल 15639 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, उनमें 12383 बालक व 3256 बालिकाएं थी, परीक्षा में 11300 बालक व 2949 बालिकाओं सहित कुल 14250 शामिल हुए। इसमें 11295 (99.96) बालक व 2946 (99.89) बालिकाओं सहित 14241 (99.94) सफल हुए हैं। हाईस्कूल कंपार्टमेंट में 108 बालक व 47 बालिकाओं सहित 155 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, उनमें से 85 बालक व 36 बालिकाओं सहित 121 परीक्षा में शामिल हुए। उनमें से 81 (95.29) बालक व 32 (88.89) बालिकाओं सहित 113 (93.39) उत्तीर्ण हुए हैं।

इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट में 7794 बालक व 9710 बालिकाओं सहित 17504 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, उनमें से 7479 बालक व 9405 बालिकाओं सहित 16884 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 7145 (95.53) बालक व 8906 (94.69) बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं हैं। कंपार्टमेंट परीक्षा में दोनों का समग्र उत्तीर्ण प्रतिशत 95.07 है। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा का रिजल्ट वेबसाइट पर अपलोड कराया गया है। उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को प्रमाणपत्र सह अंकपत्र क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय को भेजा जा रहा है।

सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने कहा कि उत्तीर्ण परीक्षार्थी अपने मूल प्रमाणपत्र की प्रतीक्षा किए बिना परिषद की वेबसाइट से इंटरनेट के माध्यम से अंकपत्र डाउनलोड करके 31 अक्टूबर से पहले कक्षा 11 में प्रवेश ले लें। प्रधानाचार्य उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का पंजीकरण शुल्क लेकर शैक्षिक विवरणों को 15 नवंबर तक वेबसाइट पर अपलोड करा दें। 

बता दें कि यूपी बोर्ड ने 27 जून को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 का घोषित किया था। परीक्षा में अनुत्तीर्ण होने वाले कुल 33,344 परीक्षार्थियों ने इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया था। पांच अगस्त से 20 अगस्त के बीच कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए थे। कुल 33,344 छात्र-छात्राओं के आवेदन में हाईस्कूल के लिए 15,839 और इंटरमीडिएट के लिए 17,505 छात्र-छात्राओं ने अप्लाई किया था। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में अनुत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट व इंप्रूवमेंट परीक्षा तीन अक्टूबर को आयोजित की गई। इससे पहले प्रायोगिक परीक्षा 29 व 30 सितंबर को हुई।

ऐसे देखें इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट 

  • यूपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं
  • हाईस्कूल या इंटरमीडिएट इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा 2020 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। 
  • दूसरी विंडो खुलने पर जिला, रोल नंबर और सुरक्षा कोट भर कर व्यूव रिजल्ट पर क्लिक करें।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.