Move to Jagran APP

Coronavirus Kaushambi News : जिले में दो चिकित्सक समेत 11 नए संक्रमित मरीज मिले

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि सीएचसी पीएचसी एवं कंटेनमेंट जोन में शिविर लगाकर 1501 सैंपल की जांच में 11 लोग संक्रमित मिले हैं। अब तक जिले में कुल 1390 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

By Brijesh SrivastavaEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 09:42 PM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 09:42 PM (IST)
Coronavirus Kaushambi News : जिले में दो चिकित्सक समेत 11 नए संक्रमित मरीज मिले
So far, 1390 infected patients have been found in the district

कौशांबी,जेएनएन। जनपद की प्रमुख बाजारों और बैंकों में शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है। इस वजह से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मंगलवार को अलग-अलग स्थानों पर लगे कैंप व प्रयागराज की लैब से 1501 सैैंपल की जांच में 11 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इनमें दो चिकित्सक व एक प्राइवेट कंपनी के तीन कर्मचारी शामिल हैं। सभी संक्रमितों का इलाज स्वास्थ्य विभाग की ओर से किया जा रहा है।

loksabha election banner

1501 संदिग्‍ध मरीजों के सैंपल की जांच

 मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि सीएचसी, पीएचसी एवं कंटेनमेंट जोन में शिविर लगाकर 1501 सैंपल की जांच में 11 लोग संक्रमित मिले हैं। यह संख्या कम भले है लेकिन इससे साफ है कि संक्रमण थम नहीं रहा है। नए संक्रमितों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरायअकिल के दो चिकित्सक व रेलवे लाइन बनाने का काम कर रही  एक कंपनी के तीन कर्मचारी मूरतगंज क्षेत्र में पॉजिटिव निकले है। सभी का इलाज कराया जा रहा है। अब तक जिले में कुल 1390 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई। 1124 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। वायरस से 20 की मौत हो गई है। 146 मरीजों का इलाज चल रहा है। लोगों को जागरूक किया भी जा रहा है। मंगलवार को नगर पालिका परिषद मंझनपुर के कर्मचारियों ने जनपद न्यायालय समेत अन्य कार्यालय को सैनिटाइज किया।

वायरस से बचाव की दी गई जानकारी

दोआबा विकास उत्थान समिति की ओर से मंगलवार को विकास खंड मूरतगंज क्षेत्र के बड़े गांव में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें संस्था सचिव परवेज रिजवी ने लोगों को बताया कि कोरोना वायरस घातक है। अब तक इसके लिए दवा नहीं तैयार हुई। जागरूकता से ही बचाव किया जा सका है। कहा कि कहा स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी जाने वाली जानकारी को अपनाकर बीमारी से बचाव कर सकते हैं। बाल कल्याण समिति सदस्य मोहम्मद रेहान ने 200 परिवारों को साबुन देकर स्वच्छता के बारे में जानकारी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.