अतीत के आइने से : जब भाजपा नेता दिलेर ने जमानत राशि कांग्रेस प्रत्‍याशी से जमा कराई, उन्‍हीं की गाड़ी से प्रचार किया और हरा दिया

किशनलाल दिलेर के साथ चुनाव प्रचार की कमान संभाल राजनीति के जानकार योगेश शर्मा बताते हैं कि जब दिलेर नामांकन दाखिल करने गए थे ताे उनके पास सरकारी शुल्क जमा करने के लिए रुपये नहीं थे। उन्हाेंने कांग्रेस प्रत्याशी पूरन चंद्र से सवा सौ रुपये लेकर शुल्क जमा किया था।