Move to Jagran APP

अलीगढ़ में सहालग के दिन मतदान, कुछ इस तरह होगी शादियां

चुनावी शंखनाद के साथ ही सहालग की भी शुरुआत होने वाली है। 20 जनवरी से शुभ मुहुर्त शुरू हो जाएगा। इसी के साथ शादी-ब्याह गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएगा। 10 फरवरी काे अलीगढ़ में चुनाव है। उस दिन जबरदस्त सहालग है।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Mon, 10 Jan 2022 10:39 AM (IST)Updated: Mon, 10 Jan 2022 10:50 AM (IST)
अलीगढ़ में सहालग के दिन मतदान, कुछ इस तरह होगी शादियां
चुनावी शंखनाद के साथ ही सहालग की भी शुरुआत होने वाली है।

राजनारयण सिंह, अलीगढ़ । चुनावी शंखनाद के साथ ही सहालग की भी शुरुआत होने वाली है। 20 जनवरी से शुभ मुहुर्त शुरू हो जाएगा। इसी के साथ शादी-ब्याह, गृह प्रवेश आदि शुभ कार्य प्रारंभ हो जाएगा। 10 फरवरी काे अलीगढ़ में चुनाव है। उस दिन जबरदस्त सहालग है। ऐसे में चुनाव को देखते हुए तमाम लोग तिथियों को आगे बढ़ाने की भी सोच रहे हैं। इस बार अच्छी बात है अप्रैल से लेकर जून तक जबदस्त सहालग है।

loksabha election banner

मकर संक्रांति से शुरू होंगे शुभ कार्य

मकर संक्रांति से शुभ कार्य शुरु हो जाते हैं। इस दिन सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करते हैं। मकर संक्रांति का पूर्व 14 जनवरी को सुबह 7.15 बजे से प्रारंभ हो रही है। हालांकि, सहालग 20 जनवरी से प्रारंभ हो रही हैं। तथास्थु ज्योतिष संस्थान के प्रमुख आचार्य लवकुश शास्त्री ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार ठंड में सहालगें खूब हैं। पिछले साल जनवरी, फरवरी में एक भी सहालग नहीं थी। इस बार जनवरी में ही छह और फरवरी में आठ सहालग है। प्रत्येक तिथि पर 100 से 150 सहालगें हैं। इसलिए लोग कई महीनों से तैयारी में जुटे हुए थे। गेस्ट हाउस की बुकिंग करा ली थी। शादी के सामान आदि की खरीदारी भी शुरू हो गई थी। अब लोग चुनाव को देखते हुए असमंजस में हैं। उन्हें चिंता है कि चुनाव को देखते हुए कोई अधिक रोकटोक न हो। क्योंकि चुनाव को देखते हुए प्रशासन भी सख्ती करेगा।

इन तिथियों पर रखना होगा विशेष ख्याल

अलीगढ़ में 14 जनवरी से नामांकन शुरू हो जाएगा। 21 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है। 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच, 27 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि। 10 फरवरी को मतदान। जिन परिवारों में विवाह हैं उन्हें इन तिथियों पर थोड़ी सावधानी बरतनी होगी।

सहालग की तिथियां

जनवरी-20, 22, 23, 27, 29, 30

फरवरी-4, 5, 6, 7, 10, 18, 19, 20

फिर अप्रैल में शुरू होंगी सहालगें

अप्रैल-19, 20, 21, 22, 23, 24, 27

मई-2, 3, 4, 9, 10, 12, 18, 20, 21, 24, 26, 27

जून-1, 5, 6, 8, 10, 11, 14, 17, 20, 21, 22, 23

जुलाई-3, 6, 7, 8, 9

मतदान के दिन खूब हैं शादियां

10 फरवरी को अलीगढ़ में मतदान है। इसदिन सहालग भी है। चूंकि मतदान के दिन जिले की चारों ओर से नाकेबंदी रहेगी। बाजार आदि सभी बंद रहेंगे। दिन भर मतदान चलेगा। ऐसे में जिन लोगों ने 10 फरवरी को शादियाें की तिथि निकाल रखीं हैं, वो पशोपेश में हैं। जाहिर है चुनाव के चलते उन्हें दिक्कतें आएंगी।

इनका कहना है

कुछ लोगों के फोन मेरे पास आ रहे हैं। 10 फरवरी की सहालग को आगे बढ़ाने की बात कर रहे हैं। पांचांग में जो तिथि ठीक रहेगी उसे आगे बताया जा रहा है। 10 के बाद तीन तिथियां हैं। इसके बाद अप्रैल, मई, जून और जुलाई में जबरदस्त तिथियां हैं, ऐसे में लोगों को दिक्कत नहीं होनी चाहिए।

लवकुश शास्त्री, प्रमुख तथास्थु ज्योतिष संस्थान

10 फरवरी को बुकिंग है। उस दिन मतदान भी है। मगर, ऐसा कई बार हुआ है। मतदान के बाद सबकुछ खुल जाता है। थोड़ी दिक्कतें जरूर आती हैं। कई अन्य तिथियां भी हैं, जिनमें नामांकन आदि हैं। मगर, हम लोगों ने तैयारी कर रखी है। नियमों का पालन करते हुए व्यवस्था बनाई जाएगी।

संजय महरोत्रा, गेस्ट हाउस संचालक

10 फरवरी को मेरे पास भी बुकिंग है। ऐसे समय में एक-दो दिन पहले हम लोग व्यवस्था करते हैं। क्योंकि कई बार चुनाव बीच पड़ जाते हैं, मैंने देखा है लोग तिथियां आगे नहीं बढ़ाते हैं। कुछ दिक्कतें हमें जरूर उठानी पड़ेंगी। मगर, हम ग्राहक को अच्छी सुविधा देंगे।

सुरेश गुप्ता, जगमोहन कैटर्स


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.