Aligarh News: AMU में छात्रों के दो गुटों मारपीट-फायरिंग, एक घायल, दो छात्र निलंबित
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गुरुवार की शाम छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। आरोप है कि इस दौरान एक गुट ने फायरिंग भी की। मारपीट में एक छात्र घायल हुआ है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएमयू के पैरामेडिकल कालेज के बीएमएलटी के छात्र अब्दुल रहमान फैसल और बीएससी फिजियोथेरेपी के छात्र मोहम्मद अबदुल्ला खान को निलंबित कर दिया है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में केनेडी हॉल के पास गुरुवार की शाम छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। एक गुट पर फायरिंग का आरोप है। मारपीट में एक छात्र घायल हुआ है। उसे जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस मामले में दो छात्रों को निलंबित किया गया है।
मारपीट के दौरान फायरिंग का आरोप
पुलिस ने दर्ज किया केस
यह भी पढ़ें: Aligarh News: आरटीई कोटे में गरीबों का हक छीन रहे रईसजादे, बैंक स्टेटमेंट देखकर चौंके स्कूल के प्रिंसिपल