Move to Jagran APP

सौहार्द की चांदी-सी चमक बिखेरता अलीगढ़ का सिल्वर अपार्टमेंट Aligarh news

अलीगढ़ के सिल्वर अपार्टमेंट में प्रेम व सौहार्द के साथ ही खुशहाली व बरकत निवास करती।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Mon, 30 Dec 2019 01:30 PM (IST)Updated: Mon, 30 Dec 2019 01:30 PM (IST)
सौहार्द की चांदी-सी चमक बिखेरता अलीगढ़ का सिल्वर अपार्टमेंट Aligarh news
सौहार्द की चांदी-सी चमक बिखेरता अलीगढ़ का सिल्वर अपार्टमेंट Aligarh news

अलीगढ़ [जेएनएन] प्रेम व सौहार्द जहां होता है, वहां खुशहाली व बरकत निवास करती। इसकी बानगी तब सामने आई, जब दैनिक जागरण की टीम रविवार को गोविला गैस एजेंसी रोड स्थित सिल्वर अपार्टमेंट में गई। अन्य जिलों से आकर बसे लोगों के बीच सामंजस्य दिखाता है कि यहां सभी एक परिवार की तरह रहते हैैं। शिक्षक, अफसर, व्यापारी समेत हर तरह के व्यवसाय व नौकरी पेशा लोगों के परिवारों को अपने में समेटे अपार्टमेंट सौहार्द में चांदी-सी चमक बिखेर रहा है।

loksabha election banner

सुरक्षा व सहूलियत बेमिसाल

2008 में बने अपार्टमेंट में 40 फ्लैट हैं। सभी में लोग रह रहे हैैं। पूरे परिसर में छह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। घरों में नियमित काम करने आने वालों को भी गेट पर एंट्री के बाद ही प्रवेश मिलता है। बंदरों से सुरक्षा के लिए छह हजार रुपये प्रतिमाह के खर्चे पर लंगूर रखा गया है। चार मंजिला अपार्टमेंट में तीन लिफ्ट हैैं।

विनय की शायरी पर वाह-वाह

इंजीनियर विनय कुमार को शेरो-शायरी का शौक है। खुद लिखी शायरी सुनाकर वो वाहवाही लूटते हैं। उन्होंने 2500 शायरी की डायरी भी तैयार की है। उन्होंने अर्ज किया, अभी तो अपनी तबीयत भी जुदा लगती है, सांस लेता हूं तो जख्मों को हवा लगती है। कभी राजी तो कभी खफा सी लगती है, ऐ जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है?

सेल्स ऑफिसर में खेल की दीवानगी

मनोज अग्रवाल पेशे से जीएम पेन्स में सेल्स ऑफिसर हैं। उनमें खेल की भी दीवानगी है। बताते हैं कि बास्केटबॉल में इंटरयूनिवर्सिटी व नॉर्थजोन चैंपियनशिप खेल चुके हैं। बेटे को भी बास्केटबॉल सिखाया। बेटे अनुभव ने भी जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप खेल पिता के सपने को साकार किया।

फिश फ्राई का तड़का करता 'बेचैन'

एसवी कॉलेज में एसोसिएट प्रो. योगेंद्र बेचैन सिर्फ पढ़ाते ही नहीं, अवकाश के दिन बटर चिकन व फिश फ्राई का तड़का भी लगाते हैं। चिकन को मक्खन में फ्राई कर पिसी प्याज के साथ भूनते हैं। इससे ऑयल कम लगता है। फिश फ्राई के भी सभी दीवाने हैं। इसमें मुरमुरा पीसकर व अंडे मिलाने का फंडा अलग स्वाद लाता है।

आर्ट ऑफ लिविंग की क्लास

पवन खंडेलवाल बताते हैं कि अपार्टमेंट में मुफ्त ऑर्ट ऑफ लिविंग की क्लास भी चलाई जाती है। इसमें कंट्रोल योर सेल्फ की ट्रेनिंग दी जाती है। सत्वा एप पर 34 मिनट की क्रियाएं कराई जाती हैं। सुबह व शाम दोनों शिफ्टों में 50 लोग शामिल होते हैं।

योग से उम्र को हराया

सोसायटी अध्यक्ष व कलाई में ऑफिसर इंचार्ज डॉ. पीके शर्मा की उम्र 62 साल है, लेकिन जज्बा 26 साल से कम का नहीं है। वे रोज पांच योग क्रियाएं करते हैं। अध्यात्म से लेकर फिजिकल वर्क तक शामिल रहते हैं। कुश्ती के खिलाड़ी रहे व कबड्डी में कॉलेज स्तर तक खेले भी हैं।

जरूरतमंदों को मददगार शशि

गृहनिर्माण इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य शशि बताती हैं कि माध्यमिक के जिन विद्यार्थियों को स्वेटर नहीं मिलते हैैं, उनको वे खुद स्वेटर बांटती हैं। कलेक्शन कर करीब पांच हजार बच्चों व खुद खर्च कर तीन हजार बच्चों को स्वेटर बांट चुकी हैं।

चाऊमीन, बर्गर, पोहा, डोसा सब घर में

गृहणी शालिनी सिंह बताती हैं कि वे डोसा, चाऊमीन, बर्गर, पोहा सब कुछ धर पर ही बनाकर मुहैया कराती हैं। इडली सांभर की तारीफ सब इसलिए करते हैं क्योंकि वे इमली का पेस्ट डालकर दाल का सांभर बनाती हैं। 

सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा

ओएलएफ में कक्षा छह के विद्यार्थी प्रखर दक्ष ने कीबोर्ड पर सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा की धुन निकालकर प्रतिभा दिखाई। उन्होंने कीबोर्ड के गुर नहीं सीखे हैं, बस शौकिया बजाते हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.