Move to Jagran APP

चुनाव ने बदलवा दीं डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथि

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथि चुनाव व बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते बदली गई हैं।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Fri, 29 Mar 2019 08:15 AM (IST)Updated: Fri, 29 Mar 2019 08:38 PM (IST)
चुनाव ने बदलवा दीं डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथि
चुनाव ने बदलवा दीं डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथि

अलीगढ़ (जेेएनएन): डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षाओं की तिथि चुनाव व बीएड प्रवेश परीक्षा के चलते बदली गई हैं। इसके चलते 25 अप्रैल को खत्म होने वाला परीक्षा कार्यक्रम अब 29 अप्रैल को खत्म होगा। एसवी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज वाष्र्णेय ने बताया कि, 15 अप्रैल को बीएड की प्रवेश परीक्षा होनी है, इस तिथि को होने वाली परीक्षाएं 26 अप्रैल को कराई जाएंगी। 18 अप्रैल को आगरा व अलीगढ़ में मतदान होना है, इस तिथि को होने वाली परीक्षाएं 27 अप्रैल को होंगी। 22 को मैनपुरी व 23 को इटावा में मतदान होना है। इसलिए 22 अप्रैल की परीक्षाएं 28 व 23 को होने वाली परीक्षाएं 29 अप्रैल को कराई जाएंगी।

loksabha election banner

एसवी में पकड़े नकलची

गुरुवार को बीए प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की सामान्य ङ्क्षहदी, बीए तृतीय वर्ष की इतिहास व एमए में मनोविज्ञान व समाजशास्त्र की परीक्षाएं विभिन्न कॉलेजों में कराई गईं। एसवी कॉलेज के प्राचार्य ने बताया कि, सुबह 11 से दोपहर दो बजे की पाली में स्टेटिस्टिक्स परीक्षा में छात्र व शाम की पाली में एमए की अर्थशास्त्र की परीक्षा में छात्रा को नकल सामग्री के साथ पकड़ा गया। नकल सामग्री के साथ दोनों की कॉपी बुक कर विवि को भेज दी गई।

1300 स्कूल बने मतदान केंद्र, सुधरेगी हालत

बेसिक शिक्षा परिषद के 1300 स्कूलों को मतदान केंद्र के लिए चुना गया है। इनमें 1608 बूथ बनाए गए हैं। इनमें से लगभग 300 स्कूल ऐसे हैं जहां बिजली, पानी, पंखे व ट्यूबलाइट की व्यवस्था नहीं है। ऐसे स्कूलों में मतदान से पहले समुचित व्यवस्था करने के लिए शासन ने बजट जारी किया है। 15 हजार रुपये प्रति स्कूल बिजली की लाइन खींचने आदि व छह हजार रुपये पंखे व ट्यूबलाइट आदि लगाने के लिए जारी किए गए हैं।

2499 हैं स्कूल

लोकसभा चुनावा के बहाने ही अस्त-व्यस्त रहने वाले सरकारी स्कूलों व उनमें पढऩे वाले ब'चों की किस्मत चमक गई है। पहले मतदान के दौरान सुविधाओं के नाम पर अस्थाई व्यवस्था की जाती थी। चुनाव के बाद हालत फिर धीरे-धीरे जस की तस हो जाती थी। अब स्थाई व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिले में 1766 प्राइमरी व 733 जूनियर हाईस्कूल समेत कुल 2499 सरकारी स्कूल हैं। विभाग के शिक्षक, अनुदेशक, चतुर्थश्रेणी कर्मचारी व अन्य कर्मियों समेत करीब 9000 कर्मचारियों की ड्यूटी चुनाव कार्य में लगाई गई है। बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने कहा कि, मतदान से पहले हर ब्लॉक के ऐसे स्कूलों में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिए हैं। राशि आ गई है जल्द व्यवस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.