Move to Jagran APP

व्यवस्था पंगू : मच्छर के डंक से दम तोड़ रहीं हैं जिंदगियां

मच्छर का काटना ही घातक।

By JagranEdited By: Published: Tue, 21 Aug 2018 06:18 PM (IST)Updated: Tue, 21 Aug 2018 06:18 PM (IST)
व्यवस्था पंगू : मच्छर के डंक से दम तोड़ रहीं हैं जिंदगियां
व्यवस्था पंगू : मच्छर के डंक से दम तोड़ रहीं हैं जिंदगियां

अलीगढ़ : एक मच्छर का छोटा सा डंक बड़ा खतरा पैदा कर सकता है। मच्छर का काटना घातक हो सकता है। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका वायरस और पीत ज्वर जैसी बीमारियों के कारण जीवन को गंभीर खतरा भी पैदा कर रहा है। अलीगढ़ में मच्छर का डंक से कई जिदंगी दम तोड़ चुकी हैं, लेकिन व्यवस्था में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।

loksabha election banner

बच्चे ही नहीं बड़े भी हलकान

बरसात से मच्छरों की नई फौज पैदा हो गई है। उसके डंक से बच्चे ही नहीं, बड़े भी हलकान हैं। मच्छरों का छोटा डंक, बड़ा खतरा बनकर सामने आया है। वजह, सरकारी तंत्र की विफलता और लचर व्यवस्था ही है।

मच्छरों का आंतक : वर्ष 2018 में अब तक करीब 150 मलेरिया के मरीज सामने आ चुके हैं। 2017 में 1200, 2016 में 1100, 2015 में 1298, 2014 में 1400 व 2013 में 1800 सौ मरीजों की पुष्टि हुई। निजी अस्पतालों में पहुंचे मरीजों की संख्या इससे कई गुना ज्यादा रही। डेंगू के मरीज भी सामने आए। मलेरिया व डेंगू से दर्जनों मौतें भी बीते वर्षो में हुईं।

दो प्रकार का मलेरिया

वैष्णवी क्लीनिक के संचालक डॉ. नितिन वाष्र्णेय ने बताते हैं कि मलेरिया दो प्रकार का होता है-वाइवेक्स व फैल्सीपेरम। यह रोग मादा एनाफिलीज मच्छर के काटने से होता है। जाड़े व बुखार से शुरुआत होती है। मरीजों को कमजोरी महसूस होती है। ये मच्छर सुबह व शाम के समय काटते हैं। उचित व समय पर इलाज न हो तो मरीज की मौत भी हो जाती है। मलेरिया को मौसमी रोग माना जाता है, मगर अब इसके मरीज सालभर आते हैं।

संसाधन कम, बजट भरपूर

जिला मलेरिया विभाग को एंटी लार्वा स्प्रे व डीपीटी का छिड़काव और प्रचार-प्रसार के लिए पाच लाख से अधिक बजट मिल रहा है मगर, कर्मचारियों के तमाम पद रिक्त हैं। डोर-टू-डोर अभियान के लिए बेसिक हेल्थ वर्कर के 136 पदों के सापेक्ष मात्र 18 ही नियुक्त हैं। इसके अलावा दो सहायक मलेरिया अधिकारी व तीन मलेरिया निरीक्षक हैं। अर्बन मलेरिया यूनिट में 30 फील्ड वर्कर व मलेरिया अधिकारी की नियुक्ति की। नियमानुसार, 15 दिनों के भीतर एंटी लार्वा का छिड़काव होना चाहिए, मगर हर साल हवाई दावे होते हैं।

यहा पैदा होते हैं मच्छर

- बंद पड़े नाले-नालिया।

- घरों में स्टोर करके रखा पानी।

- कूलर में रुका हुआ पानी।

- खुले हुए वाटर टैंक।

- निर्माणाधीन मकानों की खुली हौद।

- जगह-जगह गढ्डों में रुका पानी।

- कूड़ा-करकट, टायर आदि।

- अंधेरी जगह।

- पुरानी फैक्ट्री

यूरोप मलेरिया मुक्त, हम पीछे

डब्ल्यूएचओ ने यूरोप को मलेरिया मुक्त घोषित कर दिया है। दरअसल, यूरोप ने रुका पानी खत्म करने के लिए गंभीर होकर काम किए। जलभराव करने वालों के खिलाफ कड़े कानून बनाए, मगर यहा कोई पहल नहीं हो रही।

मच्छरों का काटना घातक

मच्छर का छोटा सा डंक बड़ा ख़तरा पैदा कर सकता है। मच्छर का काटना घातक हो सकता है। मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, जीका वायरस और पीत ज्वर जैसी बीमारियों के कारण जीवन को गंभीर खतरा भी पैदा कर रहा है। अलीगढ़ में मच्छर का डंक से कई जिंदगी दम तोड़ चुकी हैं।

अपने पोषण के लिए खून चूसते हैं मच्छर

बारिश के दिनों में मच्छरों के पनपने और कई बीमारियों के संचरण के लिए अनुकूल परिस्थितिया बन जाती हैं। विश्व भर में मच्छरों की हजारों प्रजातियों हैं, जिनमें से कुछ बहुत ज्यादा हानिकारक होती हैं। नर मच्छर पराग (पेड़-पौधों) का रस चूसते हैं, जबकि मादा मच्छर अपने पोषण के लिए मनुष्य का खून चूसती हैं। जब मादा मच्छर मनुष्य का खून चूस लेती हैं, तब यह मनुष्य में प्राण घातक संक्त्रमण को संचारित करने वाले घटक के तौर पर कार्य करती हैं, जिसके कारण मानव जीवन हेतु उत्तरदायी खतरनाक बीमारिया पैदा हो सकती हैं।

बच्चों को ज्यादा चपेट में लेते हैं मच्छर

डॉ. संजीव कुमार का कहना है कि अलीगढ़ में डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या मच्छर की वजह से ही बढ़ती हैं। ऐसे में मरीजों को बचाव के लिए विभिन्न एहतियात बरतना जरूरी हैं। यह मच्छर बच्चों को ज्यादा अपनी चपेट में लेते हैं।

हर सीएचसी पर बनाई दो टीम

डीएमओ डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ का कहना है कि स्टाफ के अभाव में स्प्रे व दवा छिड़काव का कार्य प्रभावित होता है। फिर भी हर सीएचसी पर दो टीम, 18 टीम नगर व तीन जिला स्तर पर बनाई गई हैं। सभी जगह डीडीटी, एंटी लार्वल, पायरेथ्रम दवा पहुंचा दी गई है। फोगिंग भी कराई जा रही है। हर रविवार-मच्छरों पर वार अभियान चलाकर लोगों को जागरुक भी कर रहे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.