Move to Jagran APP

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 22 निलंबित छात्र निष्कासित

एएमयू ने 22 छात्रों के खिलाफ विभिन्न आरोपों में दुराचरण का दोषी पाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

By Nawal MishraEdited By: Published: Wed, 24 Aug 2016 10:33 PM (IST)Updated: Wed, 24 Aug 2016 11:47 PM (IST)
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में 22 निलंबित छात्र निष्कासित

अलीगढ़ (जेएनएन)। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) ने 22 छात्रों के खिलाफ विभिन्न आरोपों में अनुशासनहीनता एवं दुराचरण का दोषी पाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। इनमें 16 छात्रों को निष्कासित किया गया है। ये कार्रवाई अनुशासन समिति की रिपोर्ट पर की है। सभी छात्र निलंबित भी चल रहे हैं।

loksabha election banner

उत्तर प्रदेश के अन्य समाचार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

एएमयू प्रॉक्टर प्रो. मोहसिन खान के अनुसार बी वॉक डिग्री इन प्रोडक्शन टेक्नोलॉजी के छात्र उसामा जावेद निवासी सर सैयद नगर, अलीगढ़, बीए के छात्र नौशाद अख्तर निवासी बरेली, बीएसडब्ल्यू के छात्र अनस अहमद निवासी संभल, बीएएलएलबी के छात्र मुहम्मद खालिद अली निवासी अमरोहा, डिप्लोमा इंजीनियङ्क्षरग के इमरान खान, डिप्लोमा इन लैदर एंड फुटवियर टैक्निक के शीराज अली खान, बीए के दीपांशु श्रीवास्तव, मुहम्मद फैजान व शैजी सलीम और एमटेक के मुहम्मद उसामा अली को निष्कासित कर दिया है। इसके अलावा डिप्लोमा इंजीनियरिंग के मुहम्मद ग्यास निवासी पंजू सराय जन्नत निशा स्कूल के पास संभल, बीए के छात्र मुहम्मद फखरुल हसन, गुलाम मोहिउद्दीन, अब्दुल हलीम, इम्तियाज, पीएचडी के छात्र आफाक अहमद निवासी गोंडा को छह शिक्षा सत्रों तथा एमए के छात्र हसनउज जमा शेख को तीन शिक्षा सत्रों के लिए विवि में किसी भी कोर्स में प्रवेश के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

पांच छात्रों पर जुर्माना

बीपीएड के छात्र आदिल खान, डिप्लोमा इंजीनियरिंग के अब्दुर रहमान व कामिल मिर्जा, बीएसडब्ल्यू, के जुनैद अहमद के अलावा अमित कुमार शर्मा पर जुर्माना लगाया गया है। इनमें से कुछ छात्रों के हॉल भी बदले गए हैं। इन छात्रों को भविष्य में अच्छा आचरण प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।

जंतर-मंतर पर दूंगा धरना

गोंडा जिले के खोंडारे क्षेत्र के गांव गौरा चौकी निवासी आफाक अहमद को प्रोवोस्ट के साथ अभद्रता के आरोप में इंतजामिया ने निलंबित कर दिया था। आफाक ने कहा कि मुझे मानसिक तौर पर बीमार बताया गया है, जबकि मेरा कहीं इलाज नहीं चल रहा। प्रॉक्टर पर मान हानि का केस करूंगा। जंतर मंतर पर धरना भी दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.