Move to Jagran APP

सुपर व जोनल मजिस्ट्रेट रखेंगे बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर नजर Aligarh news

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) परीक्षा की तैयारी कर ली गई हैं। 18 फरवरी से परीक्षा शुरू होने वाली हैं। कक्ष निरीक्षकों के प्रपत्र भी जमा कराए जा रहे हैं।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Mon, 03 Feb 2020 04:52 PM (IST)Updated: Mon, 03 Feb 2020 11:30 PM (IST)
सुपर व जोनल मजिस्ट्रेट रखेंगे बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर नजर Aligarh news
सुपर व जोनल मजिस्ट्रेट रखेंगे बोर्ड परीक्षा केंद्रों पर नजर Aligarh news

अलीगढ़ [ जेएनएन ] : माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) परीक्षा की तैयारी कर ली गई हैं। 18 फरवरी से परीक्षा शुरू होने वाली हैं। इसके लिए  सुपर जोनल, जोनल, सेक्टर व स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्ष निरीक्षकों के प्रपत्र भी जमा कराए जा रहे हैं। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए आधुनिकता के साथ मैन पॉवर भी लगाई जा रही है। सीसीटीवी कैमरों, वॉयस रिकॉर्डर से सभी केंद्र ऑनलाइन निगरानी की जद में किए जा चुके हैं।

loksabha election banner

24 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे

डीआइओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में बनाए गए 155 परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के लिए 155 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, छह जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए जा रहे हैं। 24 सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात होंगे। अतिसंवेदनशील व संवेदनशील केंद्रों की सूची तैयार हो रही है। सूची फाइनल होने के बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट व अतिरिक्त स्क्वॉड के कार्यक्षेत्र तय किए जाएंगे।

तैयारियां फरवरी के प्रथम सप्ताह तक पूरी करनी हैं 

परीक्षा को नकलविहीन बनाने के प्रयास में तैयारियां फरवरी के प्रथम सप्ताह तक पूरी करनी हैं। कक्ष निरीक्षकों की तैनाती का काम भी किया जा रहा है। सभी केंद्र व्यवस्थापकों से कहा गया है कि अपने केंद्रों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर सात फरवरी तक रिपोर्ट भेजें।

-155 परीक्षा केंद्र बनाए गए जिले में 

-1,16,344 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

-59871 हाईस्कूल के हैं परीक्षार्थी

-56493 परीक्षार्थी हैं इंटर के 

-30 से 40 कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे हर केंद्र पर 

-4500 कक्ष निरीक्षक किए जाएंगे नियुक्त 

परीक्षा केंद्रों पर नजर 

तहसील, परीक्षा केंद्र 

अतरौली, 49

कोल, 57

खैर, 21

इगलास,16 

गभाना, 12 

तहसील, राजकीय, एडेड, वित्तविहीन, कुल

खैर, 01, 04, 16, 21

इगलास, 01, 12, 03, 16

कोल, 03, 28, 25, 56

अतरौली, 03, 10, 36, 49

गभाना, 01, 07, 05, 13

ये रखेंगे केंद्रों पर नजर 

155 स्टेटिक मजिस्ट्रेट

03 तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट

06 जोनल मजिस्ट्रेट 

24 सेक्टर मजिस्ट्रेट 

खास बात 

-सभी केंद्रों पर हैं वॉइस रिकॉर्डर 

-हर केंद्र पर पांच जीबी डाटा इंटरनेट पैक।

-जिला मुख्यालय नौरंगीलाल राजकीय इंटर कॉलेज में बना कंट्रोल रूम

-कंट्रोल रूप से ऑनलाइन जोड़े गए हैं सभी परीक्षा केंद्र 

-कंट्रोल रूम में नौ एलईडी से केंद्रों की निगरानी

-परीक्षार्थियों व कक्ष निरीक्षकों के लिए अनिवार्य होगा आधार कार्ड 

दो रंग की होंगी कॉपियां 

- इंटरमीडिएट की ए कॉपी पर कवर पेज लाल रंग का व अंदर के पन्नों में लाइनिंग लाल रंग की है। बी कॉपी में हरी लाइनिंग की है। 

- हाईस्कूल की ए कॉपी में ऊपर काले रंग का कवर पेज लगाया गया है। अंदर लाइनिंग भी काले रंग की है। बी कॉपी में नीली रंग की लाइनिंग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.