Move to Jagran APP

Aligarh News : एसएसपी ने एक साल से जमे 55 दारोगाओं को किया इधर से उधर, लिस्‍ट में देखें किसे कहां भेजा

Aligarh News एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रविवार रात को एक साल से अधिक समय से जमे 55 दारोगाओं समेत 61 को इधर से उधर किया। इसमें लक्ष्मी सिंह को थाना कोतवाली नगर ईशांत सिंह को थाना देहलीगेट से पुलिस लाइन अच्युतानंद राय को मढ़ौली चौकी प्रभारी बनाया गया है।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Mon, 07 Nov 2022 05:19 PM (IST)Updated: Mon, 07 Nov 2022 05:34 PM (IST)
Aligarh News : एसएसपी ने एक साल से जमे 55 दारोगाओं को किया इधर से उधर, लिस्‍ट में देखें किसे कहां भेजा
एसएसपी ने एक साल से अधिक समय से जमे 55 दारोगाओं समेत 61 को इधर से उधर किया है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने रविवार रात को एक साल से अधिक समय से जमे 55 दारोगाओं समेत 61 को इधर से उधर किया है।

loksabha election banner

इनको किया गया इधर से उधर

इनमें एसआइ अजहर हसन को मेडिकल चौकी प्रभारी, हरेंद्र कुमार को जयगंज चौकी प्रभारी, जुगेंद्र सिंह को थाना अकराबाद, तरुण तोमर को थाना अतरौली, उपदेश कुमार को थाना हरदुआगंज, नीतू वर्मा को सासनी गेट, विनीत चौधरी को देहलीगेट चौकी प्रभारी, दीपक कुमार को मदार गेट चौकी प्रभारी, शनि पवार को हवाई अड्डा चौकी प्रभारी, अखिलेश प्रधान को घुड़ियाबाग चौकी प्रभारी, सुशील कुमार यादव को थाना गंगीरी, अरविंद यादव को थाना इगलास, तेजवीर सिंह को थाना पालीमुकीमपुर, लक्ष्मी सिंह को थाना कोतवाली नगर, ईशांत सिंह को थाना देहलीगेट से पुलिस लाइन, अच्युतानंद राय को मढ़ौली चौकी प्रभारी, अमित कुमार को एडीए चौकी से पुलिस लाइन, छीतर प्रसाद गौतम को थाना विजयगढ़, निजामुद्दीन को क्वार्सी थाने का एसएसआइ, जितेंद्र कुमार तेवतिया को थाना पिसावा, अनुज कुमार को रोडवेज चौकी प्रभारी, जगदीश कुमार को एडीए सासनीगेट चौकी प्रभारी, अमित कुमार मलिक को अमरौली चौकी प्रभारी, मधु दुबे को थाना हरदुआगंज, अल्का तोमर को थाना गांधीपार्क, योगेंद्र सिंह राणा को थाना मडराक, जुगेंद्र सिंह को थाना टप्पल, नौशाद अली को मलखान सिंह चौकी प्रभारी, पारुल कुमारी को अमीर निशा चौकी प्रभारी, धर्मेश कुमार को एडीए देहलीगेट चौकी प्रभारी, हेमेंद्र को थाना इगलास, अवनीश कुमार को थाना गांधीपार्क, अजब सिंह को सराय सुल्तानी चौकी प्रभारी, अंजू रानी को महिला थाना, रमेश चंद्र यादव को थाना महुआ खेड़ा, निर्मल कुमार को सासनीगेट चौकी प्रभारी, सुमन कुमारी को थाना क्वार्सी, मनोज रावत को थाना सासनीगेट, अमित चौहान को थाना सासनीगेट, राजेश कुमार को सिमरौठी चौकी प्रभारी, अंकुर चौहान को थाना सासनीगेट, आदेश पाल को थाना रोरावर, नरेश कुमार को सांकरा चौकी प्रभारी, मनोज कुमार, विजय सिंह व सतेंद्र गौतम को थाना कोतवाली नगर, रामकेश सिंह को थाना देहलीगेट, राजीव कुमार को जलालपुर चौकी प्रभारी, महावीर सिंह को थाना जवां, अवधेश कुमार को थाना महुआखेड़ा, वीरेंद्र कुमार को जिरौली चौकी (दादों) प्रभारी, अंकित कुमार को थाना गांधीपार्क, मनीष कुमार को थाना कोतवाली नगर, दीपक नागर को बहादुरपुर चौकी (इगलास) का प्रभारी, वीरराज सिंह को बुढ़ासी चौकी प्रभारी, सुरेंद्र मोहन को खिरनीगेट चौकी प्रभारी, प्रमोद कुमार राठौर को कस्बा अतरौली चौकी प्रभारी, गिर्राज सिंह को थाना मडराक, सुशील कुमार को थाना गौंडा, सुभाष मलिक को थाना अतरौली व अंशुल शर्मा को पनैठी चौकी प्रभारी पद पर तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें : Aligarh News : बदहाल है दिल्‍ली-कानपुर राष्‍ट्रीय राजमार्ग, गड्ढों का दर्द झेल रहे वाहन


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.