अलीगढ़, जेएनएन। अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह में एएमयू जिंदाबाद के साथ अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने वाले बंगाल के वहीदुज्जमां को निलंबित कर दिया गया था। आज एएमयू में सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने एकत्र होकर वहीदुज्जमां को बहाल करने की मांग को लेकर अल्लाह हू अकबर लिखे हुए पोस्टरों के साथ प्रदर्शन किया।
बंगाल का रहने वाला है अल्लाह हू अकबर नारे लगाने वाला वहीदुज्जमां
बता दें कि अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय(एएमयू) में गणतंत्र दिवस पर आयोजित समारोह के बाद छात्रों ने एएमयू जिंदाबाद के साथ अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने के मामले में छात्र को निलंबित कर दिया गया था। निलंबित छात्र का नाम वहीदुज्जमां है। वह मालदा जिले के बोमपाल गांव का निवासी है। एमयू में वह बीए प्रथम वर्ष का छात्र है और आफताब हाल में रहता है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने के मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया था।
गणतंत्र दिवस पर सर सैयद हाल में हुए आयोजन के बाद एकत्रित हुए थे छात्र
गणतंत्र दिवस पर नारेबाजी का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। एएमयू के सर सैयद हाल स्थित स्ट्रेची हाल पर कुलपति प्रो. तारिक मंसूर ने गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया था। इसमें बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र शामिल हुए थे। समारोह समापन के बाद कुलपति कार्यक्रम स्थल से चले गए थे। इसके बाद छात्र स्ट्रेची हाल के सामने एकत्रित हुए थे। छात्रों ने पहले भाषण दिया और एएमयू जिंदाबाद के नारे लगाने के साथ अल्ला हू अकबर के नारे लगाए थे।