Move to Jagran APP

पुलिस व परिवहन विभाग के खिलाफ दिन में स्कूल वैन संचालकों ने किया हड़ताल का एेलान, रात को पीछे हटे aligarh news

पुलिस व परिवहन विभाग के खिलाफ हड़ताल का एेलान स्कूल वैन संचालकों ने वापस ले लिया है। आज वे हड़ताल पर नहीं जाएंगे।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Mon, 29 Jul 2019 01:05 AM (IST)Updated: Mon, 29 Jul 2019 01:35 PM (IST)
पुलिस व परिवहन विभाग के खिलाफ दिन में स्कूल वैन संचालकों ने किया हड़ताल का एेलान, रात को पीछे हटे aligarh news
पुलिस व परिवहन विभाग के खिलाफ दिन में स्कूल वैन संचालकों ने किया हड़ताल का एेलान, रात को पीछे हटे aligarh news

अलीगढ़ (जेएनएन)। पब्लिक, कान्वेंट व मिशनरी स्कूलों में अनाधिकृत कार, ऑटो (वैन) संचालक सोमवार की बेमियादी हड़ताल से पीछे हट गए। पुलिस व परिवहन विभाग के अफसरों पर मनमानी व भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार संचालन बंद करने का एलान किया था। रविवार सुबह सैकड़ों की इन्होंने सांसद सतीश गौतम के आवास स्थित कैंप कार्यालय का घेराव भी किया। साथ ही एलान किया था, जबतक उत्पीडऩ बंद नहीं होगा तबतक वह कार चलाने वाले नहीं। दिनभर बैठकों का दौर चला। रात को हड़ताल टालने की घोषणा कर दी गई।

loksabha election banner

यह था मामला

स्कूलों के नए सत्र के दौरान प्रशासन ने स्कूलों की आंतरिक ट्रांसपोर्ट व्यवस्था को जांचा था। इस दौरान शहर की बिगड़ती ट्रेफिक व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए बड़ी (सिक्स टायर) बसों के संचालन पर रोक लगा दी। खुद के जोखिम के साथ स्कूलों वैन की अभिभावकों को सेवा देने वाले संचालकों परिवहन विभाग के अफसर, ट्रेफिक पुलिस व सिविल पुलिस द्वारा चल रहे चैकिंग अभियान से खलबली मची हुई है। संचालकों ने अफसरों पर मनमानी का आरोप भी लगाए हैं। यह सुबह रामघाट रोड स्थित अवर लेडी फातिमा पर एकत्रित हुए। सांसद के कार्यालय पर आधा घंटा इंतजार किया। सांसद के न होने पर यह इंतजार कर बाहर लौट गए।

परमिटों के लाले, क्या करें कार वाले

वैन संचालकों से जांच के दौरान अफसर स्कूल का परमिट मांगते हैं। स्कूल संचालक इन्हें देते नहीं। पुलिस इन वैन को अनाधिकृत घोषित करते हुए चालान करती है। मौ. आसिम की एएमयू से जुड़े एक स्कूल में वैन लगी हुई है। मॉडल 2017 की गाड़ी है। सभी जरुरी दस्तावेज होने के बाद भी चालान काट दिया। 33 हजार का जुर्माना वसूला। जुलाई माह में 80 वैन के चालान किए गए है। जिनसे पांच हजार से लेकर 20 हजार रुपया तक वसूले गए है।

गुलजार अहमद का कहना है कि सभी कागज जब पूरे होते हैं, तो सीट बैल्ट पर चालान काटने की धमकी दी जाती है। चेतराम सिंह बघेल का कहना है कि दो साल पुरानी गाड़ी है। कागजात ठीक थे। फिर पिछले दिनों चालान काट दिया। पारस राना कहा कहना है कि लैपर्ड वाले गली मोहल्लों में चैकिंग के नाम पर पैसा वसूलते हैं। हमें दुधारु गाय समझा जाता है।

अभिभावक एसोसिएशन ने संभाला मोर्चा

वैन संचालकों के हड़ताल के एलान के बाद रविवार को अलीगढ़ अभिभावक एसोसिएशन ने बैंक कॉलोनी प्रीमियर नगर स्थित कार्यालय पर हुई। तय हुआ है कि एक प्रतिनिधि मंडल एडीएम सिटी से मिलेगा। बच्चों की सुरक्षा व अन्य बेहतरी को लेकर प्रशासनिक अफसरों की कार्रवाई को समर्थन किया जाएगा। नियमानुसार कार चलाने वालों को स्कूल अपना सहमति पत्र दें। इसपर सहमति का प्रयास होगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव ने कहा कि वैन संचालक अगर भविष्य में हड़ताल करते है, तो उसका विरोध होगा। प्रभारी अनुराग गुप्ता ने कहा कि कंडम वाहनों को प्रतिबंधित किया जाए। गैस के सिलेंडर से तमाम कारें चल रही है। उन्हें भी रोका जाए। इस मौके पर अनिल साइंटिफिक, अनिल वर्मा, सत्येंद्र सारस्वत, विवेक गुप्ता, नितिन गुप्ता, सुधीर वाष्र्णेय, सौरभ कैपीटल, नीरज शर्मा, सर्वेश वाष्र्णेय, हितैश खंडेलवाल, दीपांशु चतुर्वेदी, प्रभात रजनीश, अभय शर्मा आदि मौजूद थे।

मिनी बस संचालक खोजेगे कबाड़ वाहन

अलीगढ़ स्कूल वैन एंड मिनी बस एसोसिएशन की जीटी रोड स्थित ब्ल्यू वर्ड स्कूल के निकट बैठक हुई। अध्यक्ष सुनील चौधरी ने एलान किया है कि हम कबाड़ वैन के संचालन के हिमायती नहीं हैं। मानकों को पूरा करने वालों के ही संचालन होगा। सचिव संजय सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने कबाड़ वैन या ऑटो लगा रखें है, वह उन्हें हटा लें। अन्यथा उनको पकड़ कर सीज किया जाएगा। मासूमों की सुरक्षा से समझौता नहीं होगा। 31 जुलाई को फिर बैठक होगी। पहली अगस्त से कबाड़ वाहन स्कूलों पर जाकर खोजे जाएंगे। कुछ शातिर एसोसिएशन व पेशे को बदनाम करना चाह रहे हैं। उपाध्यक्ष चेतराम सिंह व  मौ. आसिफ अली ने कहा कि अभिभावकों को भी चाहिए कि वह 100 व 200 रुपया के लालच में न करें। इस मौके पर शैलेंद्र कुमार, मौ. शाहिद, राजकुमार सिंह, कैलाश चौधरी, प्रदीप कुमार, परवेश वशीम खान, हनीफ, गिरीश कुमार, धर्मवीर सिंह, जाकिर, मॉटू सिंह, वीरपाल सिंह, सतीश कुमार, संदीप सिंह, नवीन मिश्रा, भगवती प्रसाद, शीलू, पुष्पेंद्र कुमार, ओमपाल सिंह, सोनू आदि मौजूद थे।

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.