Move to Jagran APP

ओजोन सिटी में हाथापाई, सीएमडी पर मुकदमा Aligarh news

प्रवीण मंगला बाहरी लोगों को बुलाकर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान सोसायटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से हाथापाई की।

By Parul RawatEdited By: Published: Mon, 27 Jul 2020 11:06 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jul 2020 11:06 PM (IST)
ओजोन सिटी में हाथापाई, सीएमडी पर मुकदमा Aligarh news
ओजोन सिटी में हाथापाई, सीएमडी पर मुकदमा Aligarh news

अलीगढ़ [जेएनएन]। क्वार्सी क्षेत्र के ओजोन सिटी में रविवार देर रात हुए हंगामे के मामले में ओजोन सिटी के सीएमडी प्रवीण मंगला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि प्रवीण मंगला बाहरी लोगों को बुलाकर पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान सोसायटी के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष से हाथापाई की। जबकि प्रवीण मंगला का कहना है कि परिवार के लोगों की वीडियो बनाने का विरोध किया था, जिस पर सोसायटी के लोगों ने हंगामा किया। घटना के विरोध में सोसायटी के लोगों ने सोमवार शाम को शांति मार्च भी निकाला। ओजोन सिटी रेजीडेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष हमवीर सिंह व उपाध्यक्ष वीके सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि प्रबंधन से कई मुद्दों को लेकर असहमति जैसा माहौल बनता रहा है। कई बार समस्या का हल करने में ओजोन सिटी के सीएमडी प्रवीण मंगला असफल रहे और गैरजरूरी शब्दों का प्रयोग कर लौटा दिया गया। रविवार रात ओजोन सिटी क्लब में पार्टी चल रही थी। बाहरी लोग मौजूद थे। करीब नौ बजे अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सड़क पर टहल रह थे। टहलने के दौरान ही सीएमडी प्रवीण मंगला आ गए और गालीगलौज करते हुए झगड़ा करने लगे। गार्डों को हमें पीटने के लिए कहने लगे। अध्यक्ष हमवीर सिंह ने बताया कि सीएमडी ने हाथापाई की। हमले की कोशिश की। जान से मारने की धमकी दी। गार्डों से हाथ छुड़ाकर जैसे तैसे हम दोनों भागे। सूचना पर पुलिस आ गई। उपाध्यक्ष वीके सिंह का आरोप है कि पुलिस देखती रही और मामले को दबाने की कोशिश करने लगी। उन्होंने बताया कि रात में क्लब में पार्टी चल रही थी। बाहर के लोग भी थे। स्वीमिंग पूल में नहा रहे थे, जबकि ऐसा लॉकडाउन लगा था। आरोप है कि पुलिस ने सभी को निकाल दिया। मैनेजर व सीएमडी के बेटे को थाने ले आई। बाद में इन्हें भी छोड़ दिया। सीओ सिविल लाइंस अनिल समानिया ने बताया कि ओजोन सिटी के सीएमडी प्रवीण मंगला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच की जा रही है।  शांति मार्च निकाला सोमवार शाम को ओजोन सिटी परिसर में शांति मार्च निकाला गया। आह्वïान किया गया कि ओजोन वासी शांति और सौहार्द में विश्वास रखते हैं। बताया कि सोसायटी और प्रबंधन के बीच मेंटेनेंस चार्ज को लेकर कई चरणों की बैठकें की गईं और कई बार निराश होकर खाली हाथ लौटना पड़ा है। फिर रात में घटना हो गई। शांति मार्च के जरिये संदेश दिया गया कि सोसायटी किसी का भी अहित नहीं चाहती और उनका उद्देश्य मात्रा ओजोन निवासियों के हितों की रक्षा करना है। परिवार की महिलाओं से नशे में छेडख़ानी का आरोप ओजोन सिटी के सीएमडी प्रवीण मंगला ने कहा कि मैं परिवार के साथ रहता हूं। रविवार रात कुछ परिचित भी आए थे। घर के परिसर में ही क्लब है। लॉकडाउन के चलते क्लब बंद है। लेकिन रविवार रात को स्वीमिंग पूल में परिवार की महिलाएं नहा रहीं थीं। बाहर का कोई व्यक्ति नहीं था। तभी सोसायटी के लोग वीडियो बनाने लगे। आरोप है कि नशे में महिलाओं से अभद्रता व छेडख़ानी करने लगे। फोटो खींचने लगे। इसका विरोध किया तो उग्र हो गए। बेवजह हंगामा किया और जेल में बंद करवाने की धमकी दी। हमारी ओर से पुलिस को सूचना देने से पहले ही इन लोगों ने सुनियोजित तरीके से पुलिस बुला ली। प्रवीण मंगला ने कहा कि ओजोन सिटी में 800 परिवार रहते हैं। कुछ लोगों ने मिलकर सोसायटी बना ली है। ये लोग पहले भी ब्लैकमेलिंग करते रहे हैं। हावी होने की कोशिश करते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस को तहरीर दे दी है। इसके अलावा ओजोन सिटी में बिना अनुमति के मार्च निकालने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.