Move to Jagran APP

गरीबों को ठंड से बचाना बड़ा पुण्य : दलवीर

अलीगढ़ : बढ़ती ठंड को देखते हुए मंगलवार को बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह ने गभाना तह

By JagranEdited By: Published: Tue, 02 Jan 2018 11:30 PM (IST)Updated: Tue, 02 Jan 2018 11:30 PM (IST)
गरीबों को ठंड से बचाना बड़ा पुण्य : दलवीर
गरीबों को ठंड से बचाना बड़ा पुण्य : दलवीर

अलीगढ़ : बढ़ती ठंड को देखते हुए मंगलवार को बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह ने गभाना तहसील परिसर में क्षेत्र के गरीब लोगों को गरम कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। इस दौरान एक हजार गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए। यहां एसडीएम रेनू सिंह, तहसीलदार कौशल कुमार, बाबू सिंह, जिला पंचायत सदस्य चौ. हरेंद्र सिंह विपिन कुमार सिंह, विधायक प्रवक्ता सुशील कुमार सिंह आदि मौजूद रहे। भूपाल नगलिया में प्रधान वीरेंद्र कुमार सिंह ने गरीब लोगों को कंबल बांटे।

loksabha election banner

छर्रा: नगर पंचायत छर्रा के वार्ड संख्या नौ से सभासद शहजाद खां एवं पत्‍‌नी पूर्व सभासद मजीदन बेगम ने मंगलवार को पचास गरीब महिलाओं को साड़ी वितरित की। इस मौके पर जाकिर खां, नन्ने मियां, शमीम अहमद, मुस्तकीम अहमद, शहनवाज खां, यारीन खां, शान मियां, कमर अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

जलाली : नगर पंचायत अध्यक्ष रोरन सिंह ने बताया बढ़ती ठंड को देखते हुए जगह-जगह लकड़ी डलवाई गई है।

छर्रा: मंगलवार को कड़ाके की ठंड ने पूरी तरह से जीवन अस्त-व्यस्त रहा। कस्बा में पूरे दिन दुकानदार अपनी दुकानों के आगे अलाव जलाकर हाथ सेकते नजर आए। मंगलवार को इस मौसम की अब तक की सबसे अत्यधिक ठंड ने लोगों को अपने घर में छुपने को मजबूर कर दिया।

जवां: क्षेत्र में सर्दी व ठंड़ी हवा ने हाल बेहाल कर दिया है। दोपहर दो बजे तक भी सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके। तहसील प्रसासन द्वारा केवल नगर पंचायतों या शहरों में ही अलाव जालने की व्यवस्था है। ग्राम पंचायतों के लिए अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है।

गंगीरी : कस्बा की ग्राम प्रधान लक्ष्मी देवी एंव क्षेत्रीय लेखपाल मकरध्वज ने लोगों को कंबल वितरण किये। इस अवसर पर अनुज वाष्र्णेय, मोंटी वाष्र्णेय, गौतम जी, ललीत वाष्र्णेय, चन्द्रशेखर, तपश वाष्र्णेय, सार्थक वाष्र्णेय, प्रियांशु वाष्र्णेय आदि मौजूद थे।

अतरौली : तहसील क्षेत्र के गांव अहमदपुरा में गरीब व असहाय लोगों को समाज सेवी डा. जितेंद्रपाल सिंह ने कंबलों का वितरण किया। उन्होंने गांव के पांच दर्जन से अधिक लोगों को कंबल दिए। डा.जितेंद्रपाल सिंह ने कहा कि गरीब और असहाय लोगों की सहायता करने से बड़ा पुण्य मिलता है। कार्यक्रम का संचालन रामदयाल व अध्यक्षता भजनलाल ने की। इस मौके पर नाहर सिंह, सुम्मेरी सिंह, योगराज, महेश कुमार, प्रेमपाल सिंह, जुगेंद्र सिंह, किशन पाल, लीलाधर, विजय सिंह, कांती प्रसाद, लाल सिंह बोहरे, हरी सिंह, राकेश कुमार, प्रेमशंकर, थानसिंह, मुकेश कुमार, शिव कुमार, सौरभ कुमार, लव कुमार, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।

नगला जुझार: मुरवार में कड़ाके की सर्दी को देखकर प्रधान राजकुमार ने गाव को जाने वाले रास्ते पर अलाव जलवाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.