Move to Jagran APP

अलीगढ़ के गांव बोरना में पेट्रोल पंप के मैनेजर से साढ़े छह लाख की लूट Aligarh news

पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने सोमवार की शाम गांधीपार्क क्षेत्र के गांव बोरना स्थित पीएसी के गेट के सामने पेट्रोल पंप के मैनेजर से साढ़े छह लाख रुपये लूट लिए।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Tue, 21 Jan 2020 12:00 PM (IST)Updated: Tue, 21 Jan 2020 12:00 PM (IST)
अलीगढ़ के गांव बोरना में पेट्रोल पंप के मैनेजर से साढ़े छह लाख की लूट  Aligarh news
अलीगढ़ के गांव बोरना में पेट्रोल पंप के मैनेजर से साढ़े छह लाख की लूट Aligarh news

अलीगढ़ [जेएनएन] पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने सोमवार की शाम गांधीपार्क क्षेत्र के गांव बोरना स्थित पीएसी के गेट के सामने पेट्रोल पंप के मैनेजर से साढ़े छह लाख रुपये लूट लिए। मैनेजर अपनी कार से पंप के एक कर्मचारी के साथ रुपये मालिक को देने के लिए अलीगढ़ आ रहे थे। बदमाशों की संख्या 10-12 बताई गई है, जो कि बाइक पर थे और नकाब पहने थे। इनकी पहचान के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। 

loksabha election banner

मालिक को देने आ रहे थे रुपये

बारहद्वारी निवासी कारोबारी प्रशांत अग्रवाल का बौनेर मोड़ के पास दुर्गा ऑटोमोबाइल के नाम से पेट्रोल पंप है। सोमवार शाम सवा छह बजे पंप के मैनेजर कुंजलपुर निवासी जगमोहन अग्रवाल ने पंप से छह लाख 52 हजार रुपये का बैग अपनी फीगो फोर्ड कार की डिग्गी में रखा। वे रुपये मालिक को देने जा रहे थे। साथ में पंप के कर्मचारी प्रतिभा कॉलोनी निवासी बबलू कश्यप थे। जगमोहन कार चला रहे थे। पंप से करीब 800 मीटर दूर पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने कार के शीशे पर हाथ मारा। इसी बीच आगे की तरफ से भी तीन बाइक पर सात-आठ बदमाश आ गए। बार-बार हाथ मारने पर जगमोहन ने कार रोक कर शीशा खोला तभी एक बदमाश ने कार की चाबी निकाल ली और डिग्गी खोल कर बैग निकाल लिया। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। 

'ये ही है कल वाला' कहकर  खुलवाया था कार का शीशा

जिस तरह से घटना को अंजाम दिया गया, उससे साफ है कि बदमाशों ने रेकी कर रखी थी। वे जानते थे कि कार की डिग्गी में कैश रखा है। कार के पास आते ही एक बदमाश ने दो-तीन बार 'ये ही कल वालाÓ कहते हुए दरवाजे पर हाथ मारा था। मैनेजर जगमोहन अग्रवाल के मुताबिक, पेट्रोल पंप से निकलने के 800 मीटर पहुंचते ही छह बजकर 21 मिनट पर पीएसी के गेट के सामने अचानक अपाचे बाइक पर सवार नकाबपोश आए। शीशे के बगल में आकर पीछे बैठे बदमाश ने शीशे पर हाथ मारा। वह सहम गए थे, लेकिन इसी बीच सामने से भी तीन बाइकें और आ गईं। किसी अनहोनी के डर से दरवाजा खोलना पड़ा। इससे पहले वह कुछ समझ पाते, बदमाश ने कार की चाबी निकाल ली और डिग्गी खोलकर बैग लेकर फरार हो गए। 

मालिक ही लाते थे कैश 

पंप से अक्सर जब भी कैश लाना होता था तो मालिक प्रशांत अग्रवाल लाते थे। सोमवार को मैनेजर कैश लेकर जा रहे थे। कैश ज्यादा होने की वजह से साथ में पंप के एक कर्मचारी को भी ले लिया था। मालिक को रुपये देने के बाद वह अपने घर चले जाते।

 हथियार था या नहीं, पता नहीं 

जगमोहन अग्रवाल भी घटना के बाद काफी देर तक सहमे रहे। कुछ भी पूछने पर जवाब नहीं दे पा रहे थे। हालांकि बदमाशों ने कोई हथियार नहीं निकाला था। उनके पास हथियार था या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

 घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी 

सूचना मिलते ही एसएसपी आकाश कुलहरि, एसपी सिटी अभिषेक कुमार, सीओ द्वितीय प्रशांत कुमार समेत थाना पुलिस पहुंच गई। पेट्रोल पंप व आसपास के सीसीटीवी खंगाले गए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। 

लूट की सूचना पर दौड़ी एसोसिएशन

लूट की सूचना मिलते ही अलीगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन दौड़ पड़ी। जिलाध्यक्ष विजय मंगल गुप्ता ने खुद पुलिस अफसरों को सूचना देने के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोकेशन ट्रेस करने के लिए बदमाशों का हुलिया व बाइक के बारे में अन्य पंप संचालकों को बताया। गुप्ता ने कहा कि एसएसपी सहित तमाम अफसर पहुंचे। अभी तक की कार्रवाई से एसोसिएशन संतुष्ट है। एसएसपी ने जल्द ही इस लूट के पर्दाफाश का आश्वासन दिया। पूर्व अध्यक्ष कुशल पाल सिंह ने लूट की जानकारी के लिए मोबाइल पर बड़े अफसरों को सूचना दी। पूर्व अध्यक्ष नितुल भागर्व प्रबल प्रताप सिंह, भरत अग्रवाल, रोहित माहेश्वरी, लाजपत राय वाष्र्णेय, अमित सचदेवा, विक्रम सिंह, आदित्य सिंह, ढाल चंद्र, ज्ञानेश गुप्ता, अभय राज सिंह भी पहुंच गए थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.