गन्ना खरीद में धांधली, मिल पर प्रदर्शन
अलीगढ़ : साथा चीनी मिल के क्रय केंद्र पर करीब सात हजार कुंतल गन्ने की धांधली का आरोप लगा

अलीगढ़ : साथा चीनी मिल के क्रय केंद्र पर करीब सात हजार कुंतल गन्ने की धांधली का आरोप लगाकर पिसावा क्षेत्र के गांव रूपनगर, डेटा खुर्द व नगला भूप सिंह के सौ से ज्यादा किसानों ने मिल पर धरना प्रदर्शन किया। किसानों का कहना था कि मिल के रूपनगर गन्ना क्रय केंद्र के कोर लिपिक ने उनकी करीब सात हजार कुंतल गन्ने के वाउचर नहीं दिए, जिसे वे साथा सुगर मिल पर डाल चुके हैं। इस गन्ने की कीमत करीब 20 से 21 लाख रुपये बताई जाती है।
मिल के महाप्रबंधक ओपी राय, जिला गन्ना अधिकारी सुनील कुमार व ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने गन्ना क्रय केंद्र प्रभारी कोर लिपिक दिवाकर विक्रम सिंह को बुलाकर पूछताछ की। उसकी ओर से कोई संतोषजनक जवाब न देने पर लिपिक को कासिमपुर चौकी इंचार्ज योगेंद्र धामा के हवाले कर दिया। लिपिक का कहना था कि ज्यादातर किसानों ने बिना पर्ची के ही एडवांस में उनके यहां गन्ना डाल दिया था, जिसे उन्होंने रजिस्टर में चढ़ा किया था।
महाप्रबंधक ओपी राय का कहना था कि केंद्र पर गन्ना खरीदा गया है और सुगर मिल पर आया ही नहीं तो आखिर कहां गया। इसका पता नहीं लग सका। ऐसे खुली गड़बड़ी
इसका पता नहीं लग सका। इधर किसानों के पक्ष में खैर विधायक अनूप वाल्मीकि पहुंच गए। उन्होंने महाप्रबंधक व किसानों के बीच खुली पंचायत कराई। इस दौरान पड़ताल में तीन हजार 50 कुंतल गन्ना लिपिक दिवाकर विक्रम सिंह की तरफ निकला। बाद में किसानों ने 800 कुंतल गन्ना स्वेच्छा से छोड़ दिया। एक हजार कुंतल गन्ने का भुगतान लिपिक द्वारा तुरंत ही कर दिया गया। शेष भुगतान के लिए डेढ़ माह का समय लिया। प्रदर्शन करने वाले किसानों में प्रमुख रूप से गुलजार सिंह, जयवीर सिंह, गोरी लाल शर्मा, हंसराज सिंह, सुनील कुमार, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार ओमपाल सिंह, श्री किशन, कालू, हरफन सिंह, भूपेंद्र सिंह, कर्मवीर सिंह, विजय कुमार, वेदवीर सिंह, महावीर सिंह, शेषपाल सिंह, धनपाल सिंह, जीतेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, संदीप व राज कुमार सिंह आदि थे। वर्जन
लिपिक द्वारा एंट्री में गड़बड़ी में की थी। लिपिक ने अपनी गलती स्वीकार कर किसानों से माफी मांग ली है।
ओपी राय, महाप्रबंधक, साथा चीनी मिल
-----------------------
डीएम को घेरने की चेतावनी
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : पूर्व सासद काग्रेस के जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि जनपद के रूप नगर गन्ना खरीद केंद्र पर सेंटर इंचार्ज ने फ र्जी तरीके से सांठगांठ कर हजारों कुं तल गन्ने का घोटाला किया है। केवल कच्चे रिकार्ड पर पर्चिया चढ़ा कर आज तक पक्की पर्चियां किसानों को नहीं दी गई हैं। उन्होंने डीएम को फोन कर कार्रवाई की मांग की है। पूर्व सांसद ने जनपद में सभी गेहूं खरीद केंद्र न खुलने पर नाराजगी जताई है। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि गन्ना खरीद में गड़बड़ी पर कार्रवाई और सभी क्रय केंद्र नहीं खोले गए तो डीएम का घेराव करेंगे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।