Move to Jagran APP

अलीगढ़ परिक्षेत्र के सात जिलों के 22 विधायक नहीं दे रहे आयकर नोटिस का जवाब

उप्र के अलीगढ़ परिक्षेत्र के सात जिलों के 22 विधायक आयकर विभाग के नोटिस का जवाब नहीं दे रहे हैैं।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Fri, 18 Jan 2019 09:07 AM (IST)Updated: Fri, 18 Jan 2019 04:55 PM (IST)
अलीगढ़ परिक्षेत्र के सात जिलों के 22 विधायक नहीं दे रहे आयकर नोटिस का जवाब
अलीगढ़ परिक्षेत्र के सात जिलों के 22 विधायक नहीं दे रहे आयकर नोटिस का जवाब

अलीगढ़ {मनोज जादौन}। उप्र के अलीगढ़ परिक्षेत्र के सात जिलों के 22 विधायक आयकर विभाग के नोटिस का जवाब नहीं दे रहे हैैं। आयकर विभाग ने एटा, कासगंज, हाथरस, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद व अलीगढ़ जिलों के कुल 28 विधायकों को नोटिस भेजे थे। रिमाइंडर के बाद भी सिर्फ छह विधायकों ने ही जवाब भेजा है। जवाब न देने वालों में शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह व सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय भी शामिल हैैं।

loksabha election banner

यह थे निर्देश

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने वर्ष 2017 में निर्वाचित विधायकों के नामांकन पत्र में दाखिल चल-अचल संपत्ति के सत्यापन के निर्देश दिए थे। आयकर विभाग की जांच शाखा ने आठ माह पहले इन्हें नोटिस भेजे। जवाब न आने पर रिमाइंडर भेजकर 15 दिन में जवाब देने को कहा। पर, मिला कुछ नहीं। अब आयकर विभाग सीबीडीटी को इसकी रिपोर्ट भेजने की तैयारी में है। नोटिस के बाद एटा के जलेसर से भाजपा विधायक संजीव दिवाकर ने सीधे तो जवाब नहीं दिया, लेकिन आयकर रिटर्न जरूर दाखिल करा दिया। वे इसके पहले रिटर्न तक दाखिल नहीं करते थे।

जांच अधिकारी से मिले सीए

हाथरस के सादाबाद विधायक व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के सीए भी जांच अधिकारी से मिल चुके हैैं। सिकंदराराऊ से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह राणा का कहना है कि दो महीने पहले सीए के जरिये जवाब दे दिया था। जवाब और आगे की कार्रवाई पर आयकर अफसर आधिकारिक रूप से कुछ भी कहने से बच रहे हैैं।

इन विधायकों ने दिया जवाब

अलीगढ़ जिले के कोल विधायक अनिल पाराशर, शहर विधायक संजीव राजा, बरौली विधायक ठा. दलवीर सिंह, इगलास विधायक राजवीर दिलेर, एटा के जलेसर विधायक संजीव दिवाकर। अधिकांश विधायकों के जवाब को आयकर अफसर गोलमोल मान रहे हैैं। सीएम मनोज सिंघल का कहना है कि कोल विधायक अनिल पाराशर का जवाब दाखिल करा दिया है। जरूरी दस्तावेज भी दे दिए हैं। असंतुष्ट हुए तो फिर जवाब दे देंगे।

इन्होंने नहीं दिया जवाब

कासगंज : देवेंद्र प्रताप (अमांपुर), ममतेश (पटियाली) व देवेंद्र सिंह (कासगंज)।

मैनपुरी : रामनरेश अग्निहोत्री (भोगांव), सोवरन सिंह (करहल), बृजेश कुमार (किशनी) व राजकुमार उर्फ राजू यादव (मैनपुरी)।

हाथरस : वीरेंद्र सिंह राना (सिकंदराराऊ), रामवीर उपाध्याय (सादाबाद) व हरिशंकर माहौर (हाथरस)।

फर्रुखाबाद : सुशील कुमार शाक्य (अमृतपुर), नागेंद्र सिंह (भोजपुर), कायमगंज (अमर सिंह) व सुनील दत्त द्विवेदी (फर्रुखाबाद)।

कन्नौज : अर्चना पांडेय (छिबरामऊ), कैलाश सिंह राजपूत (तिर्वा) व अनिल कुमार दोहरे (कन्नौज)।

एटा : सत्यपाल सिंह राठौर (अलीगंज), वीरेंद्र सिंह वर्मा (मारहरा) व विपिन वर्मा डेविड (सदर)।

अलीगढ़ : अनूप वाल्मीकि (खैर), रवेंद्र पाल सिंह (छर्रा) व संदीप सिंह (अतरौली)। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.