Move to Jagran APP

Teachers Murdered in Kashmir: धार्मिक कट्टरता से वादियों की हवा फिर हो रही है खराबAligarh News

Teachers Murdered in Kashmirजम्मू कश्मीर घाटी में एक बार फिर धार्मिक कट्टरता बढ़ रही है। पिछले तीन दिन में आतंकियों ने पांच निर्दोष लोगों की हत्या कर दी। इससे एक बार फिर केसर की घाटी धधक उठी है। सवाल फिर उठने लगे हैं कि क्या यहां अमन-चैन आ पाएगा।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Fri, 08 Oct 2021 07:18 AM (IST)Updated: Fri, 08 Oct 2021 07:18 AM (IST)
Teachers Murdered in Kashmir: धार्मिक कट्टरता से वादियों की हवा फिर हो रही है खराबAligarh News
जानभूझकर एक धर्म विशेष को चुन चुन कर मारना यह अति निन्दनीये है।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जम्मू कश्मीर घाटी में एक बार फिर धार्मिक कट्टरता बढ़ रही है। पिछले तीन दिन में आतंकियों ने पांच निर्दोष लोगों की हत्या कर दी। इससे एक बार फिर केसर की घाटी धधक उठी है। सवाल फिर उठने लगे हैं कि क्या यहां अमन-चैन आ पाएगा। अनुष्छेद 370 हटने के बाद से यह बात तेजी से उठी थी कि घाटी में शांति होगी, मगर आतंकियों की सक्रियता से यह बात जाहिर है कि वह अमन-चैन नहीं चाहते। भाजपा क्षेत्रीय मंत्री आमिर रशीद के ज़ोहराबाग़ स्थित आवास पर इस घटना पर गहरे रंज और ग़म का इज़हार करते हुए धार्मिक कट्टरता को खूब कोसा।

loksabha election banner

जम्‍मू कश्‍मीर में अशांति फैलाने की कोशिश

उन्होंने कहा की जानभूझकर एक धर्म विशेष को चुन चुन कर मारना यह अति निन्दनीये है। पूरे देश मुसलामनों को इसका खुलकर विरोध करना चाहिए, हमारे धर्म गुरुओं के एक साथ में इस प्रकरण की जितनी निंदा करे उतना कम है। जम्मू कश्मीर प्रान्त में बढ़ रही धार्मिक कट्टरता भविष्‍य में देश की शांति के लिए ख़तरा सिद्ध हो सकती है। इसको अभी लगाम लगानी पड़ेगी। मौलाना तस्लीम रब्बानी साहिब कहा घाटी में जो आम नागरिकों पर हमले हो रहे हैं वो पूरी तरह से जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने के लिए किए जा रहे हैं। बेगुनाह लोगों को निशाना बनाया जा रहा है ताकि लोगों का आपस में भाईचारा खत्म हो सके पर यह आतंकी कभी अपने मंसूबो कामयाब न हो पाएंगे।

शिक्षकों की हत्‍या इंसानियत का कत्‍ल

इश्तिहाक हैदर ने कहा की जम्मू-कश्मीर में अमन-शांति के माहौल से बौखलाए आतंकियों ने एक बार फिर मासूमों को निशाना बनाया है। श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकियों ने स्कूल के अंदर घुसकर दो टीचरों की गोली मार कर हत्या कर देना मानो पूरी इंसानियत का क़त्ल है। क़त्ल करने वाले कभी सच्चे मुस्लिम नहीं हो सकते। अजीमुद्दीन ने कहा की केंद्र सरकार घाटी में अल्पसंख़्यको की सुरक्षा और दुरुस्त करके इस प्रकरण में शामिल आतंकियों को बीच चौराहे पर फांसी की सज़ा दें। मौलाना कारी वसीम ने प्रार्थना सभा की अध्यक्षता की. इस अवसर पर चमन रिजवी,नरेंद्र चौधरी, मोहम्मद सलमान,अब्बास, मुजाहिद चौधरी आदि थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.