Move to Jagran APP

नेत्र रोगियों की सेवा के लिए तत्‍पर रहते थे रवींद्र मोहन

Social worker Ravindra Mohan passed away गांधी नेत्र चिकित्‍सालय से सेवानिवृत हुए रवींद्र मोहन हिमाचल प्रदेश पंजाब हरियाणा व पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश के बागपत सहारनपुर आदि जनपदों में नेत्र चिकित्‍सा शिविर लगाकर रोगियों की सेवा के लिए आगे रहते थे।

By Sandeep Kumar SaxenaEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 10:08 PM (IST)Updated: Sat, 21 May 2022 10:08 PM (IST)
नेत्र रोगियों की सेवा के लिए तत्‍पर रहते थे रवींद्र मोहन
समाजसेवी रवीद्र मोहन शर्मा का हृदय गति रुकने से निधन हो गया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। समाजसेवी रवींद्र मोहन शर्मा भले ही हमारे बीच नहीं हैं। मगर उनकी यादें सदैव लोगों के दिल में रहेंगी। नेत्र रोगियों की सेवा के लिए वे सदैव तत्‍पर रहते थे। गांधी नेत्र चिकित्‍सालय से सेवानिवृत हुए रवींद्र मोहन हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश के बागपत, सहारनपुर आदि जनपदों में नेत्र चिकित्‍सा शिविर लगाकर रोगियों की सेवा के लिए आगे रहते थे। 

loksabha election banner

इन्‍होने व्‍यक्‍त की शोक संवेदना

श्‍यामनगर के रहने वाले 90 वर्षीय रवीद्र मोहन शर्मा का निधन 12 मई को हृदय गति रुकने से हो गया था। निधन के बाद से तमाम समाजसेवी एवं राजनीति से जुड़े तमाम लोग शोक संवेदना व्‍यक्‍त करने के लिए उनके स्‍वजनों से मिल रहे हैं। समाजसेवी मदन लाल जुनैजा, परमजीत पम्‍मी, राकेश गांधी, कंवलजीत, सेवानिवृत्‍त इंसपेक्‍टर अशोक शर्मा,आकाश मिश्रा, विपिन गोयल, पहलवान बीड़ी वाले, एवं अरुन कुमार शर्मा, विपिन आत्रेय व नितिन आत्रेय, अमेरिका में रह रहीं इंद्रा शर्मा व प्रतिभा शर्मा आदि ने शोक संवेदना व्‍यक्‍त की।

सात वर्ष पहले हो गया था पत्‍नी का निधन

समाजसेवी सेवी रवींद्र मोहन शर्मा की पत्‍नी श्रीमती निर्मला देवी का निधन 15 मई 2015 को हो गया था। हालांकि उनका भरापूरा परिवार है। मगर पत्‍नी के निधन के बाद से टूट गए थे। परिवार में दो पुत्र व पांच बहनें हैं। पुत्र कृष्‍ण कुमार कौशिक व रामकुमार कौशिक हैं। बहन प्रीति आत्रेय, प्रभा गोस्‍वामी, पूनम पाराशर, पवन मिश्रा, प्रतिमा शर्मा हैं। सभी बहनों का विवाह हो चुका है।

वैज्ञानिक अर्जुन सिंह के निधन पर शोक संवेदना

अलीगढ़ : दी गुड्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन अलीगढ़ के चेयरमैन हरीश चौधरी के पिता व सेवा निवृत प्रवक्ता वैज्ञानिक अर्जुन सिंह यादव का शनिवार तड़के निधन हो गया। इस शोक में दोपहर तक महानगर के ट्रांसपोर्टर ने अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। यादव का अंतिम संस्कार रामघाट-कल्याण मार्ग स्थित रोटरी मोक्षधाम पर किया गया। अंतिम संस्कार में एमएलसी डा. मानवेंद्र प्रताप सिंह, एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष ठा. अजय पाल सिंह, शिक्षा विद डा. रक्षपाल सिंह, हरदुआगंज नगर पंचायत के अध्यक्ष तिलकराज यादव, सपा नेता शिशुपाल सिंह यादव, एसोसिएशन के संरक्षक श्रीकिशन गुप्ता, नरेंद्र शर्मा मौजूद थे। शाम को एसोसिएशन के झा कंपाउंड स्थित कार्यालय में शोकसभा हुई, जहां ट्रांसपोर्टर ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक व्यक्त किया। ठा. अजय पाल सिंह, संरक्षक श्रीकिशन गुप्ता, संस्थापक सदस्य राजवीर शर्मा, अनिल रस्तोगी, नरेंद्र शर्मा, विजय सारस्वत, किरन प्रताप, रोबिन डंक, करन सचदेवा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.