Move to Jagran APP

फूड बैंक से 57 हजार को बांटी राशन की किट, 3.36 लाख को दिया पका खाना Aligarh news

लॉकडाउन में प्रशासन के फूड बैंक का बिना सरकारी धनराशि के लगातार संचालन हो रहा है। समाजसेवी बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं।

By Mukesh ChaturvediEdited By: Published: Mon, 11 May 2020 03:00 PM (IST)Updated: Mon, 11 May 2020 05:16 PM (IST)
फूड बैंक से 57 हजार को बांटी राशन की किट, 3.36 लाख को दिया पका खाना Aligarh news
फूड बैंक से 57 हजार को बांटी राशन की किट, 3.36 लाख को दिया पका खाना Aligarh news

अलीगढ़ जेएनएन : लॉकडाउन में प्रशासन के फूड बैंक का बिना सरकारी धनराशि के लगातार संचालन हो रहा है। समाजसेवी बढ़-चढ़कर मदद कर रहे हैं। अब तक 57 हजार जरूरतमंदों को मुफ्त में राशन किट बांटी जा चुकी है। किट में पांच किलो आलू, पांच किलो चावल, रिफाइंड, मसाले व दाल शामिल है। 3.36 लाख लोगों को पका खाना खिलाया जा चुका है। 

prime article banner

25 मार्च से लॉकडाउन

प्रधानमंत्री मोदी ने 25 मार्च से लॉकडाउन घोषित किया था। इसमें छोटे-बड़े कामकाज के साथ उद्योग धंधे भी बंद हो गए। प्रशासन के सामने लोगों का पेट भरने की चुनौती थी। डीएम चंद्रभूषण ङ्क्षसह ने फूड बैंक खोलने का फैसला लिया और मैरिस रोड पर हबीब गार्डन में इसे शुरू किया। शुरुआत में सहयोग करने वाले लोग कम आए तो डीएम को अपील करनी पड़ी। इसके बाद दानवीर आने लगे। किसी ने आटा दिया तो किसी ने आलू। कई लोगों ने बिना बताए गुप्त खाद्य सामग्री दी। इसी का असर रहा कि फूड बैंक से अब तक 57 हजार लोगों को राशन किटें बांटी जा चुकी हैं। शहर में सैकड़ों परिवार के घर चूल्हे इसी फूड बैंक से चल रहे हैं।  भोजन तैयार कराने में राधा स्वामी सत्संग ब्यास हरदुआगंज व महरावल के सेवादारों ने प्रशासन की भरपूर मदद की। 

इन्होंने दिया सहयोग 

अलीगढ़ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन, केरोसिन डीलर्स एसोसिएशन, प्रवीन अग्रवाल, मलूक चंद्र फूड्स, सुमित ङ्क्षसघल, प्रो. आरपीएस फ्लोर, रामवे फूड्स, अलीगढ़ फ्लोर मिल, बीएम एग्रो फ्लोर मिल, सिद्ध विनायक फ्लोर मिल, लॉयंस क्लब अलीगढ़ जागृति,  आरलीज मिल्क, परमार्थ सेवा  संस्थान, होम फिट एक्सपोर्ट, अलीगढ़ सराफा कमेटी, रमाडा होटल, शालिनी सिंह, विजडम पब्लिक स्कूल, कोल्ड स्टोर एसोसिएशन, स्कूल संचालक आदि। 

क्‍या कहते हैं अधिाकारी 

डीएम चंद्रभूषण सिंह का कहना है लॉकडाउन में शुरुआत से अब तक 57 हजार से अधिक लोगों को फूड बैंक से राशन दिया जा चुका है। तीन लाख से अधिक को कुक्ड फूड दिया गया है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.