Move to Jagran APP

Ahilyabai Holkar death anniversary : राजमाता ने स्‍थापित की थी काशी विश्‍वनाथ मंदिर में शिवलिंग

Ahilyabai Holkar death anniversary हरदुआगंज तापीय परियोजना में शनिवार को अहिल्‍याबाई होल्‍कर की 227वीं पुण्‍यतिथि मनायी गयी। इस दौरान राजेश बघेल ने कहा कि राजामाता के किस्‍से इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हैं। वाराणसी के काशी विश्‍वनाथ मंदिर में राजमाता ने शिवलिंग स्‍थापित किया था।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 06:24 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 06:24 PM (IST)
Ahilyabai Holkar death anniversary : राजमाता ने स्‍थापित की थी काशी विश्‍वनाथ मंदिर में शिवलिंग
कासिमपुर में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की पुण्य तिथि मनातेे समाज के लोग। सौजन्‍य : जागरण

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। Ahilyabai Holkar death anniversary : गडरिया धनगर समाज समिति कासिमपुर के पदाधिकारियों नेे कार्यालय बी टाईप में राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 227वीं पुण्यतिथि मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत समिति अध्यक्ष राजाराम ने राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा केे समक्ष दीप प्रज्जवलित कर की।

loksabha election banner

अहिल्‍याबाई होल्‍कर ने स्‍थापित की शिवलिंग : Engineer Shailendra Kumar Baghel ने कहा Rajmata Ahilyabai Holkar ने अपने कार्यकाल में प्रसिद्ध तीर्थों स्थल जिसमे वाराणसी का Kashi Vishwanath Temple में शिवलिंग स्थापित की साथ ही कुओं, स्कूल, भवन, घाट, मार्ग आदि बनवाए।

इतिहास के पन्‍नों में दर्ज है राजा के किस्‍से : वहीं राजेश बघेल ने कहा राजमाता के किस्से इतिहास के पन्नों मे दर्ज है और हम उन्हें पढ़ते आए हैं उनकी शौर्य और बहादुरी की गाथाएं आज भी बच्चों की जुबान पर है, हमें अपने समाज के बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए जिससे हमारा समाज उन्नति की ओर बढ़ सके ।

ये लोग रहे शामिल : इस दौरान मुख्य संरक्षक इन्जीनियर दुर्ग पाल सिंह बघेल, देवेंद्र सिंह, भगवान सहाय, रविंद्र कुमार, उप ओमवीर सिंह, विनोद कुमार, रमेश पाल, पवन कुमार, ब्रजकिशोर पाल, शैलेन्द्र कुमार पाल, राजेश बघेल,  शैलेन्द्र कुमार, मोनू बघेल, रामशंकर पाल, सुरेंद्र पाल सिंह, विक्रम सिंह, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।

स्वतंत्रता आंदोलन व सेनानियों की पुस्तकों की लगाई प्रदर्शनी

इगलास : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलायतन विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस मनाया गया। पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों व स्वतंत्रता आंदोलनों से संबंधित पुस्तक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रो. जयंतीलाल जैन ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

प्रदर्शनी में 500 से अधिक पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया था। संकाय सदस्यों व छात्र-छात्राओं द्वारा कार्यक्रम को खूब सराहा गया। विवि के छात्रों, संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्रदर्शनी का दौरा किया और सकारात्मक टिप्पणियां दीं। लाइब्रेरियन डा. अशोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय पुस्तकालय दिवस प्रो. एसआर रंगनाथन की याद में 12 अगस्त को मनाया जाता है। आजादी का अमृत महोत्सव सरकार की सराहनीय पहल है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.