Move to Jagran APP

Harduaganj Case : खबर प्रकाशित होने के बाद जागा लोक निर्माण विभाग, सात किमी सड़क का होगा नवीनीकरण

अलीगढ़ के हरदुआगंज में सड़कों की बदहाली पर दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित की गयी थी जिसेे पढ़ने के बाद लोक निर्माण विभाग जागा। आनन फानन में पौने करोड़ का प्रस्‍ताव शासन को भेजा गया है। अफसरों का कहना है धनराशित मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

By Anil KushwahaEdited By: Published: Sat, 13 Aug 2022 06:43 PM (IST)Updated: Sat, 13 Aug 2022 06:44 PM (IST)
Harduaganj Case : खबर प्रकाशित होने के बाद जागा लोक निर्माण विभाग, सात किमी सड़क का होगा नवीनीकरण
हरदुआगंज में बैरमगढ़ी बंबा से हरदुआगंज स्टेशन तक सात किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण होगा।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता । Harduaganj Case : हरदुआगंज में बैरमगढ़ी बंबा से हरदुआगंज स्टेशन तक सात किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण होगा। बरसात से पहले सड़क के गड्ढे भरने में की गई खानापूर्ति की खबर Dainik Jagran में फोटो सहित छपने के बाद Public Works Department चौकन्ना हो गया है। उसने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजकर 1.83 करोड़ रुपये मांगे हैं। अफसरों का कहना है कि धनराशि मिलते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

loksabha election banner

बरसात से पहले दुरुस्‍त की गयी थीं सड़कें : Public Works Department ने बरसात से पहले सड़कों के गड्ढे भरने का काम किया था। कुछ सड़कों का बिटुमिन व रोड़ी से पेचवर्क भी हुआ। ऐसी भी सड़कें थीं, जिनके गड्ढे मोरंग या स्टोन डस्ट के स्थान पर मिट्टी में गिट्टी मिलाकर भरे गए थे। यह मिट्टी भी ठेकेदार सड़कों के किनारे से खोदकर डाली थी। इससे गड्ढे हो गए थे। एक बारिश में ही मिट्टी तो गायब हो गई, गिट्टी सड़कों के किनारे इकट्ठी हो गई।

इसमें हरदुआगंज में बैरमगढ़ी बंबा से लेकर Harduaganj Station तक जाने वाली सात किलोमीटर सड़क, इगलास व गौंडा की सड़कें शामिल थी। दैनिक जागरण ने चार अगस्त के अंक में 'एक महीने के अंदर ही फिर गड्ढों में समा गई सड़क' शीर्षक से फोटो सहित खबर छापी थी। खबर छपने के बाद विभाग जेई टेक्निकल को मौके पर भेजकर हरदुआगंज वाली सड़क का एस्टीमेट बनवाया। सड़क के नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव लखनऊ मुख्यालय भेजा है।

सड़क के नवीनीकरण के लिए भेजे प्रस्‍ताव : अधिशासी अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि हरदुआगंज बंबा के सहारे जाने वाली सड़क के नवीनीकरण के लिए 1.83 करोड़ रुपये का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा है। धनराशि मिलने पर काम शुरू करा दिया जाएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.