Move to Jagran APP

शताब्दी समारोह में एमयू को टास्क दे गए प्रधानमंत्री मोदी Aligarh News

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के टेलेंट की काफी तारीफ की। बताया कि यहां तालीम लेने वाले छात्र देशभर में अहम पदों पर है। दूसरे देशों में भी यहां पढ़े लोग मिलते हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Wed, 23 Dec 2020 11:45 AM (IST)Updated: Wed, 23 Dec 2020 11:45 AM (IST)
शताब्दी समारोह में एमयू को टास्क दे गए प्रधानमंत्री मोदी Aligarh News
दूसरे देशों में भी यहां पढ़े लोग मिलते हैं।

अलीगढ़,जेएनएन। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के टेलेंट की काफी तारीफ की। बताया कि यहां तालीम लेने वाले छात्र देशभर में अहम पदों पर है। दूसरे देशों में भी यहां पढ़े लोग मिलते हैं। उन्होंने एएमयू के 100 हॉस्टलर्स को  टास्क दिया। कहा, ये टास्क देश की आजादी के 75 साल पूरे होने से जुड़े हों। एएमयू के पास शोध का टेलेंट है। एएमयू के छात्र स्वतंत्रता सेनानियों पर रिसर्च करके उनके जीवन को देश के सामने लाएं। 75 हॉस्टलर्स एक-एक फ्रीडम फाइटर्स पर शोध करें। 35 हॉस्टलर्स महिला फ्रीडम फाइटर्स पर काम कर सकते हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि एएमयू के पास देश की पेश कीमत पांडुलिपियां हैं। इन्हेंं टेक्नोलॉजी के माध्यम से डिजिटल वर्चुअल अवतार में पूरी दुनिया के सामने लाया जाए।  नए भारत के निर्माण में एल्युमिनाई भी अपनी भागेदारी बढ़ाएं। लोकल फॉर वोकल के लिए भी काम करें।

loksabha election banner

तीन तालक काे बताया कुप्रथा

एएमयू में तीन तालक के कानून का खूब विरोध हुआ था। कैंपस में विरोध मार्च भी निकाले गए। एएमयू के कार्यक्रम में मोदी अपने भाषण में तीन तलाक का जिक्र करना भी नहीं भूले। तीन का तलाक को कुप्रथा बताते हुए मुस्लिम महिलाओं को इससे बाहर निकालने की बात कही। कहा तीन तलाक की कुप्रथा का अंत कर देश ने आज उसे आगे बढ़ाया है। पहले ये कहा जाता था कि अगर एक महिला शिक्षित होती है तो एक परिवार शिक्षित हो जाता है। ये बात सही है। लेकिन परिवार की शिक्षा के आगे भी इसके गहरे मायने हैं। महिलाओं को शिक्षित इस लिए होना है ताकि वो अपने अधिकारों का सही इस्तेमाल कर सकें। अपना भविष्य खुद तय कर सकें। पीएम ने कहा कि एजुकेशन अपने साथ लेकर आती है एम्प्लॉयमेंट और इंटरप्रेन्योरशिप। एम्प्लॉयमेंट और इंटरप्रेन्योरशिप अपने साथ लेकर आती है इकोनॉमिक इंडिपेंडेंट। इकोनॉमिक इंडिपेंडेंट में होता है इंपावरमेंट । एक इंपावर वूमेन का हर स्तर पर, हर फैसले पर उतना ही योगदान होता है जितना किसी और का। फिर चाहे बात परिवार को डायरेक्शन देने की बात हो या देश को। एएमयू ने अपने हायर एजुकेशनप में कंटेम्पररी केरिकुलम से बहुतों को आकर्षित किया है। एएमयू में इंटर डिसिप्लिनरी विषय पहले से बढ़ाए जाते हैं। अगर कोई छात्र सांइस में अच्छा और उसे हिस्ट्री भी अच्छी लगती है तो उसे मजबूरीक्यों हो कि वह किसी एक को ही चुन सके। यही रष्ट्रीय शिक्षा नीति में है।

फस्र्ट की अपील

पीएम नेे कहा कि हमारे देश का युवा नेशन फस्र्ट के आव्हान के साथ देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिवद्ध है। स्टार्टअप के जरिए नए-नए काम कर रहा है। साइंटिफिक उसकी पहली प्राथमिकता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भारत के युवाओं के प्रथमद है। हमारी कोशश है कि भरत का शिक्षा नीति दुनिया की शिक्षा नीति में एक बने।

एयर एजुकेश्यान में सीट बढ़ाने पर काम कर रही है।

बिना भेदभाव के सरकार कर रही काम

पीएम मोदी ने सरकार का गुणगान करते हुए कहा कि बिना किसी भेदभाव 40 करोड़ से ज्यादा गरीब लोगों के बैंक खाते खुले। दो करोड़ से ज्यादा गरीबों को पक्के घर दिए गए। आठ करोड से ज्यादा महिलाओं को गैस कनेक्शन दिए। करेाना के इस समय में 80 करेाड़ देश वासियों को अन्य दिया गया। आयुष्मान योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज संभव हुआ कहा 2014 में पहले देश में 16 आइआइटी थे आज 23 हैं। नौ ट्रिपल आइआइटी थीं, अब 25 हैं। 13 आइआइएम थे अब 20 हैं। छह साल पहले तक देशमें सात एम्स थे अब 22 हैं। एएमयू में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की भावना को और मजबूत करने के काम करे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.