Move to Jagran APP

बेजुबान जानवर पर क्रूरता: गर्भवती कुतिया को डंडे से पीटकर, फंदा लगाकर की हत्या, VIDEO देख लोगों का गुस्सा फूटा

Aligarh News इसमें आरोपित बसीर व उसके बेटे बरकत के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पशुपालन विभाग को भी प्रकरण से अवगत करा दिया है। (भुजपुरा में कुतिया को डंडे से पीटता आरोपित l वीडियो ग्रैब)

By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaPublished: Thu, 30 Mar 2023 03:33 PM (IST)Updated: Thu, 30 Mar 2023 03:33 PM (IST)
बेजुबान जानवर पर क्रूरता: गर्भवती कुतिया को डंडे से पीटकर, फंदा लगाकर की हत्या, VIDEO देख लोगों का गुस्सा फूटा
भुजपुरा में कुतिया को डंडे से पीटता आरोपित l वीडियो ग्रैब

 जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : कोतवाली नगर क्षेत्र के भुजपुरा में बाप-बेटों ने बेजुबान जानवर पर क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। यहां एक गर्भवती देसी कुतिया को डंडे से बुरी तरह पीटा गया। इसके बाद एक आरोपित उसके गले में फंदा लगाकर गली में खींचता हुआ ले गया। इससे कुतिया की मौत हो गई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

loksabha election banner

घटना कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के भुजपुरा ठाकुर वाली गली में मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। वीडियो में दो लोग गली में घूमने वाले कुत्तों को पीटते नजर आ रहे हैं। इसमें एक गर्भवती कुतिया है। पहले एक युवक कुत्तों को लात से मार रहा है। बचने के लिए कुत्ते गली में घुस गए तो आरोपित उनके पीछे दौड़ पड़ा और पीटते हुए दौड़ा दिया। इसके बाद कुतिया को लात से मारा।

इसी बीच पीछे से आए दूसरे व्यक्ति ने उस पर डंडे से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ कई डंडे मारे, जिससे कुतिया अधमरी हो गई। इसके बाद युवक ने कुतिया के गले में फंदा लगा दिया और उसे घसीटता हुआ ले गया। इससे कुतिया की मौत हो गई। इंस्पेक्टर कोतवाली रामवकील ने बताया कि वीडियो में दो लोग बेजुबान कुतिया को पीटते व घसीटते दिख रहे हैं।

इसमें आरोपित बसीर व उसके बेटे बरकत के विरुद्ध शांतिभंग की कार्रवाई की गई है। साथ ही पशु क्रूरता अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। पशुपालन विभाग को भी प्रकरण से अवगत करा दिया है।

शव तलाशकर पोस्टमार्टम कराने की मांग

जीव दया फाउंडेशन की अध्यक्ष आशा सिसोदिया भुजपुरा पहुंचीं। इसके बाद थाने में तहरीर लेकर गईं, मगर पुलिस की ओर से मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आशा ने बताया कि कुतिया का शव नहीं मिला है। पुलिस से शव को बरामद कराकर उसका पोस्टमार्टम कराने की मांग की गई है।

मुहल्ले के लोगों में आक्रोश रमजान के महीने में हुई इस घटना से मुहल्ले के लोगों में भी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि आरोपित घर में ही मुर्गी फार्म चलाता है। पहले भी कुत्ते पर इसी तरह हमला कर चुका है। मंगलवार को कुत्ते उसके घर में घुस गए थे। इसके चलते मुर्गी बाहर आ गईं। इससे गुस्साए आरोपितों ने कुतिया की पीट-पीटकर हत्या कर दी। लोगों ने आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की मांग भी की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.