Move to Jagran APP

Positive India: कोरोना की जंग प्राकृतिक सैनिटाइजर के संग Aligarh news

वे प्राकृतिक सैनिटाइजर बनाकर पिछले चार दिनों से गरीब परिवारों को उपलब्ध करा रही है। अब तक 20 लीटर सैनिटाइजर वितरित कर चुकी हैं।

By Sandeep SaxenaEdited By: Published: Sun, 05 Apr 2020 04:37 PM (IST)Updated: Sun, 05 Apr 2020 04:37 PM (IST)
Positive India: कोरोना की जंग प्राकृतिक सैनिटाइजर के संग Aligarh news
Positive India: कोरोना की जंग प्राकृतिक सैनिटाइजर के संग Aligarh news

अलीगढ़ [पारुल रावत]: कोरोना की चर्चा होते ही सवाल होता कि सैनिटाइजर लिया या नहीं? बाजार में इसकी कमी भले न हो, पर अनेक गरीब परिवार इसका उपयोग नहीं कर पा रहे। करें भी कैसे, खरीदने की उनकी क्षमता नहीं। ऐसे ही परिवारों को वायरस के संक्रमण से सुरक्षित करने के लिए लोधा ब्लाक के गांव मईनाथ में नेहरू युवा केंद्र की स्वयं सेविका संगीता ने प्रयास शुरू किए हैं। वे प्राकृतिक सैनिटाइजर बनाकर पिछले चार दिनों से गरीब परिवारों को उपलब्ध करा रही है। अब तक 20 लीटर सैनिटाइजर वितरित कर चुकी हैं। साथ ही लोगों को संक्रमण से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक भी कर रही हैं।

loksabha election banner

30 रुपये में एक लीटर सैनिटाइजर

प्राकृतिक सैनिटाइजर सस्ता भी है। संगीता ने बताया कि एक लीटर प्राकृतिक सैनिटाइजर बनाने में 30 रुपये का खर्चा होता है। नीम एवं तुलसी के पत्तों में जीवाणुओं व विषाणुओं को मारने की क्षमता होती है। कपूर, फिटकरी और अल्कोहल इनके खात्मे में असरकारक है।

ऐसे किया तैयार

- सवा लीटर पानी में 100 ग्राम नीम के पत्ते और तुलसी के दस पत्ते डाल लें।

- पानी एक लीटर होने तक उबलने दें। फिर ठंडा कर छान लें।

- 50 एमएल अल्कोहल, दस ग्राम फिटकरी और दस ग्राम कपूर बारीक पीसकर डाल दें।

- कुछ देर बाद इसे बोतल में भर लें।

गुणकारी हैं तुलसी और नीम

आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र चौधरी के अनुसार नीम का पत्ता बेहद लाभकारी होता है। इससे कई तरह की एलर्जी खत्म होती है। अगर आप सुबह खाली पेट नीम के 10-12 पत्तियों को पीसकर पीते हैं तो आपको कभी चर्मरोग भी नहीं होगा। तुलसी के पत्ते की चाय पीने से सर्दी-खांसी में आराम मिलता है। अगर आप रोज सुबह तुलसी के पत्ते की चाय पीते हैं या फिर नियमित तौर पर तुलसी के पत्ते खाते हैं तो आपको कई तरह की बीमारियों से छुटकारा मिलता है।

बहुत कारगर है एल्कोहल

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार सैनिटाइजर में अल्कोहल जरूरी है। ये बैक्टिरिया नाशक है। कोरोना वायरस से बचने के लिए एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर बहुत कारगर है।

शरीर के लिए फायदेमंद

पैथोलॉजिस्ट डॉ.भरत वाष्र्णेय का कहना है कि प्राकृतिक सैनिटाइजर कोरोना के वायरस से लडऩे में कितना सक्षम है, ऐसा कोई शोध सामने नहीं आया हैं। हालांकि, नीम व तुलसी औषधि है।  इनमें कई बीमारियों से लडऩे की क्षमता होती है। ये शरीर के लिए फायदेमंद रहती हैं। एल्कोहल वायरस नाशक है। इनके उपयोग से बचाव संभव है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.